मुंबई मेट्रो लाइन 3 की हुई शुरुआत, जानिए टिकट डिटेल्स, टाइमिंग और रूट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल मुंबई को बड़ा सौगात देते हुए मुंबई मेट्रो लाइन 3 की शुरुआत कर दी. इसके जरिए मायानगरी के 13 लाख यात्रियों को अपनी मंजिल तक पहुंचने में मदद मिलेगी. इसके अलावा इसमें 10 मेट्रो स्टेशन हैं और इनके किरायों की जानकारी भी सामने आ गई है.

मुंबई मेट्रो लाइन 3 की हुई शुरुआत Image Credit: PTI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल मुंबईवासियों को बड़ा तोहफा दिया. पीएम मोदी ने 5 अक्टूबर को मुंबई की पहली अंडरग्राउंड मेट्रो लाइन 3 का उद्घाटन किया और यात्रियों की सुविधा के लिए डिजाइन किया गया मेट्रोकनेक्ट 3 ऐप लॉन्च किया. मुंबई मेट्रो लाइन 3 में बीकेसी से आरे तक 10 मेट्रो स्टेशन हैं और पूरी तरह से चालू होने के बाद यह अंडरग्राउंड ट्रेन प्रतिदिन लगभग 13 लाख यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाएगी.

कौन-कौन से स्टेशन

पीएम मोदी ने बीकेसी और आरे के बीच जिस कॉरिडोर का उद्घाटन किया, उसमें 10 मेट्रो स्टेशन हैं. बीकेसी, बांद्रा कॉलोनी, सांताक्रूज, छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (सीएसएमआईए) टी 1, सहार रोड, सीएसएमआईए टी 2, मरोल नाका, अंधेरी, एसईईपीजेड और आरे कॉलोनी जेवीएलआर.

आरे-बीकेसी खंड छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 1 और टर्मिनल 2 दोनों को जोड़ता है. यह मरोल नाका स्टेशन पर घाटकोपर-अंधेरी-वर्सोवा मेट्रो लाइन 1 से भी जुड़ता है.

क्या है टाइमिंग

मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (एमएमआरसी) आरे और बीकेसी के बीच प्रतिदिन 96 सेवाएं चलाएगा. मुंबई मेट्रो लाइन 3 पर पहली ट्रेन सुबह 6:30 बजे चलेगी आखिरी ट्रेन रात 10:30 बजे चलेगी. रविवार को पहली सेवा सुबह 8:30 बजे शुरू होगी. हर 3-4 मिनट में ट्रेन आने की उम्मीद है.

क्या होगा किराया

मुंबई मेट्रो लाइन 3 पर न्यूनतम किराया 10 रुपये होगा, जबकि अधिकतम किराया 50 रुपये होगा.

मुंबई मेट्रो लाइन 3 की मुख्य बातें

मुंबई मेट्रो लाइन 3 की अधिकतम गति 85 किमी प्रति घंटा तथा औसत गति 35 किमी प्रति घंटा होगी. इस लाइन से प्रतिवर्ष लगभग 3.54 लाख लीटर ईंधन की बचत होने का भी अनुमान है. आरे कॉलोनी और बीकेसी के बीच 12.69 किलोमीटर लंबा हिस्सा 33.5 किलोमीटर लंबी कोलाबा-सीप्ज-आरे मेट्रो लाइन 3 का हिस्सा है. दक्षिण मुंबई में आरे से कोलाबा के बीच पूरी तरह चालू होने के बाद, लाइन 3 प्रतिदिन लगभग 13 लाख यात्रियों को सेवा प्रदान करेगी.