नए साल की शाम मुंबई में कटा 89 लाख रुपये का चालान, इन शहरों में भी पुलिस रही काफी एक्टिव

पुलिस फोर्स का नया साल सेलिब्रेट करने का तरीका थोड़ा अलग था. 31 दिसंबर की रात, मुंबई पुलिस की तैनाती पूरे शहर में थी. इसी का असर है कि केवल मुंबई में 17,800 लोगों के ऊपर पुलिस ने कार्रवाई दर्ज की. इनके जरिये कुल 89 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला गया है.

नए साल में मुंबई पुलिस ने काटा 89 लाख रुपये का चालान Image Credit: @Tv9

नया साल आ चुका है. इसको लेकर लोगों में काफी उत्साह होता है. कई शहरों में लोग रात को 12 बजे तक घूमते और जश्न मनाते हैं. लेकिन इसी उत्साह के साथ पुलिस भी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए शहरों के सड़कों पर तैनात रहती है. इसी तैनाती का असर है कि मुंबई और दिल्ली सहित देश के कई दूसरे शहरों में पुलिस ने खूब चालान काटा है.

मुंबई में कटा 89 लाख रुपये का चालान

शहर की यातायात पुलिस ने न्यू ईयर ईव पर कई लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की. ट्रैफिक नियमों को तोड़ने और लोगों की जान को खतरे में डालने के लिए पुलिस ने कुल 17,800 व्यक्तियों को ई-चालान जारी किया है. इन चालानों के जरिये कुल 89,00,000 रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला गया है. ये तमाम जुर्माने नशे में गाड़ी चलाने वाले 153 लोगों के अलावा कई दूसरे अपराध में शामिल चालकों पर लगाए गए हैं.

इनमें बिना हेलमेट लगाकर गाड़ी चलाने वाले, सिग्नल तोड़ने वाले,नो-एंट्री में जाने वाले, स्पीड लिमिट को तोड़ने वाले, लाइसेंस के बिना चलने वाले, सीटबेल्ट के बगैर चलाने वाले जैसे कई दूसरे अपराध शामिल हैं जिनके आधार पर ट्रैफिक पुलिस ने चालान काटा है.

दिल्ली में भी चला ‘ऑपरेशन बुलेट राजा’

नए साल की शाम में दिल्ली पुलिस फोर्स भी काफी सतर्क रहे. साउथ-ईस्ट डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने ‘ऑपरेशन बुलेट राजा’ के तहत 35 बाइकर्स के खिलाफ मामला दर्ज किया है. न्यूज एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उन तमाम लोगों पर मॉडिफाइड साइलेंसर का इस्तेमाल करने और साउथ-ईस्ट दिल्ली के जामिया नगर में स्टंट करने का आरोप भी लगाया गया है. मध्य प्रदेश की पुलिस ने भी नए साल की रात को मुरैना के 27 व्हीकल्स पर कुल 22,000 रुपये का चालान काटा  है.