दिल्ली- मेरठ: नमो ट्रेन vs लोकल vs एक्सप्रेस, जाने किसका कितना किराया

नमो भारत ट्रेन आज से दिल्ली में भी चलने लगी. आप न्यू अशोकर नगर या आनंद विाहर स्टेशन से नमो भारत ट्रेन ले सकते हैं. इस ट्रेन के शुरू होने से मेरठ जाना काफी आसान हो गया है. अब आप 40 मिनट में ही न्यू अशोकर नगर स्टेशन मेरठ पहुंच जाएंगे. इस ट्रेन के शुरू होने से नौकरीपेशा वालों के साथ-साथ स्टूडेंट्स को भी बहुत अधिक फायदा होगा.

अब दिल्ली से मेरठ जाना हुआ आसान. Image Credit: tv9

नमो भारत ट्रेन आज से दिल्ली में भी चलने लगी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को दिल्ली-मेरठ क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे सेक्शन का उद्घाटन किया, जो उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद को दिल्ली के न्यू अशोक नगर से जोड़ता है. इस ट्रेन के शुरू होते ही दिल्ली से मरेठ तक का सफर काफी आसान हो गया है. अब लोग महज कुछ ही मिनटों में दिल्ली से मेरठ पहुंच सकेंगे. आज शाम से आम लोगों के लिए भी नमो भारत ट्रेन की सर्विस दिल्ली से शुरू हो गई है.

नमो भारत ट्रेन के शुरू होने से लोगों को काफी फायदा होगा. अब मेरठ से लोग दिल्ली- एनसीआर में जॉब करने के लिए रोज आ- जा सकेंगे. इससे समय की काफी बचत होगी. क्योंकि नमो भारत ट्रेन महज 40 मिनट में ही मेरठ से दिल्ली के बीच की 42 किलोमीटर की दूरी तय कर लेगी. खास बात यह है कि इस ट्रेन के शुरू होने से नौकरीपेशा वालों के अलावा स्टूडेंट्स को भी काफी फायदा होगा.

कितना है किराया

न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक 11 स्टेशन बना गए हैं. इस कॉरिडोर पर हर 15 मिनट में ट्रेनें चलेंगी. न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक का किराया स्टैंडर्ड कोच के लिए 150 रुपये और प्रीमियम कोच के लिए 225 रुपये निर्धारित किया गया है. वहीं, दिल्ली में 13 किलोमीटर लंबे खंड में 6 किलोमीटर अंडरग्राउंड होगा. नमो भारत का आनंद विहार स्टेशन अंडरग्राउंड बनाया गया है. अगर आप आनंद विहार स्टेशन से नमो भारत ट्रेन लेते हैं, तो 35 मिनट में मेरठ पहुंच जाएंगे, जबकि अशोक नगर से 40 मिनट का समय लगेगा.

ये भी पढ़ें- 11 राज्य 23 शहर, हर रोज करते हैं 1 करोड़ से ज्यादा लोग सफर; भारत बना दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क

यह ट्रेन तेज चलने के साथ-साथ काफी लग्जीरियस भी है. इसके चलते इसका किराया भी ज्यादा है. आंदन विहार स्टेशन से ट्रेन लेने पर आपको स्टैंडर्ड क्लास के लिए 130 रुपये और प्रीमियम क्लास के लिए 195 रुपये किराए के रूप में देने होंगे.

मेरठ के लिए कई ट्रेनें

बता दें कि अभी दिल्ली से मेरठ के लिए लोकल सहित कई एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनें चलती हैं. ये सभी ट्रेनें मेरठ जाने में नमो भारत के मुकाबले ज्यादा समय लेती हैं. इन ट्रेनों का किराया भी अलग-अलग है. आनंद विहार टर्मिनल से सुपरफास्ट ट्रेन में स्लीपर क्लास का किराया 145 रुपये है. वहीं, सेकेंड क्लास का किराया 85 रुपये है. जबकि लोकल का किराया 40 रुपये है.

ये भी पढ़ें- कौन है केवन पारिख, जो बने Apple के CFO, जानें कितनी मिलेगी सैलरी