प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का झारखंड दौरा, 6 वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड के दौरे पर हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने टाटानगर जंक्शन पर छह नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. पीएमओ की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि "वंदे भारत पोर्टफोलियो का लगातार विस्तार हो रहा है और बेहतर कनेक्टिविटी के लिए नई ट्रेन सेवाएं जोड़ी जा रही हैं." इसमें कहा गया है, "'मेक इन इंडिया' पहल के तहत स्वदेशी रूप से डिज़ाइन की गई यह ट्रेन लाखों यात्रियों को शानदार और बेहतर सेवाएं प्रदान करने वाली अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान करती है." ये ट्रेनें जिन छह नए मार्गों को कवर करेंगी, वे हैं टाटानगर-पटना, बरहामपुर-टाटानगर, राउरकेला-हावड़ा, देवघर-वाराणसी, भागलपुर-हावड़ा और गया-हावड़ा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का झारखंड दौरा, 6 वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी
टाटानगर-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस

टाटानगर-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में छह दिन चलेगी. उम्मीद है कि यह अपनी यात्रा करीब सात घंटे में पूरा करेगी. ट्रेन सुबह 6 बजे टाटानगर से रवाना होगी और दोपहर 1 बजे पटना पहुंचेगी, जबकि वापसी में यह पटना से दोपहर 3 बजे रवाना होगी और रात 11 बजे टाटानगर पहुंचेगी.
1 / 6
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का झारखंड दौरा, 6 वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी
देवघर-वाराणसी मार्ग

देवघर-वाराणसी मार्ग पर चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस बिहार में किउल-गया मार्ग से होकर गुजरेगी, जो नवादा में रुकेगी. टाइम्स ऑफ इंडिया ने पूर्वी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा के हवाले से बताया कि वाराणसी-देवघर वंदे भारत एक्सप्रेस मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी.
2 / 6
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का झारखंड दौरा, 6 वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी
टाटानगर–बरहामपुर

टाटानगर–बरहामपुर के बीच चलने वाली ट्रेन मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी. ओडिशा के लिए यह चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस है.
3 / 6
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का झारखंड दौरा, 6 वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी
भागलपुर-दुमका-हावड़ा

भागलपुर-दुमका-हावड़ा के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस तीन राज्यों बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल को जोड़ेगी.
4 / 6
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का झारखंड दौरा, 6 वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी
गया-हावड़ा

गया-हावड़ा के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में गुरुवार को छोड़कर बाकी के छह दिन चलेगी.
5 / 6
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का झारखंड दौरा, 6 वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी
राउरकेला-हावड़ा वंदे भारत

राउरकेला-हावड़ा के बीच चलने वाली वंदे भारत सुबह 6 बजे हावड़ा से चलेगी और राउरकेला सुबह 11:50 बजे पहुंचेगी. फिर वापसी में यह ट्रेन दोपहर 1:40 बजे राउरकेला से रवाना होगी और हावड़ा शाम 7:40 बजे तक पहुंचेगी.
6 / 6