नेशनल हेराल्ड मामले में ई़डी ने दाखिल की चार्जशीट, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी के नाम शामिल
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ ईडी ने नेशनल हेराल्ड मामले से जुड़ा चार्जशीट दाखिल किया है. इससे इतर, चार्जशीट में कांग्रेस के कई दूसरे नेता भी शामिल हैं. कोर्ट ने इस मामले में आरोपों पर संज्ञान लेने की सुनवाई की तारीख भी तय की है.
National Herald Case: इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट यानी ED ने नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस के कई शीर्ष नेताओं के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है. चार्जशीट में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी का नाम शामिल है. इसमें कांग्रेस के सैम पित्रोदा और सुमन दुबे का नाम भी बतौर आरोपी शामिल है. ईडी ने राउज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है. कोर्ट ने इस मामले में आरोपों पर संज्ञान लेने की सुनवाई की तारीख 25 अप्रैल तय की है.
कोर्ट ने क्या कहा?
चार्जशीट 9 अप्रैल को विशेष अदालत में दाखिल की गई थी, इसे विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने ने संज्ञान के बिंदु पर परखा है. जज ने अपने आदेश में कहा, “प्रस्तुत अभियोजन शिकायत को संज्ञान के पहलू पर विचार के लिए 25 अप्रैल 2025 को आगे लिया जाएगा. उस दिन ईडी के विशेष वकील और जांच अधिकारी को केस डायरी भी अदालत में प्रस्तुत करनी होगी, ताकि अदालत उसे देख सके.” यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है जब कुछ दिन पहले जांच एजेंसी ने कहा था कि उसने 661 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियों को अपने कब्जे में लेने के लिए नोटिस जारी किया है. इन संपत्तियों को उसने कांग्रेस नियंत्रित अखबार और एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) से जुड़ी अपनी जांच के तहत कुर्क किया था.
पहली बार आया सोनिया गांधी का नाम
हालांकि यह पहली बार है जब कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ किसी मामले में चार्जशीट दाखिल की गई है. यह चार्जशीट कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा से हरियाणा में एक रियल एस्टेट डील से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों पर जांच की ओर से पूछताछ के कुछ घंटों बाद दाखिल की गई है.
इसपर कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रिया भी आने लगी है. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि नेशनल हेराल्ड की संपत्ति जब्त करना कानून के शासन का मुखौटा पहने हुए राज्य प्रायोजित अपराध है. सोनिया गांधी, राहुल गांधी और दूसरे लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करना प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की ओर से बदले की राजनीति और धमकी के अलावा और कुछ नहीं है.