अमेजन पर बिकेंगी एनसीईआरटी की किताबें, घर बैठे मंगा पाएंगे आप
एनसीईआरटी की टेस्ट बुक अब अमेजन पर बेंची जाएंगी. अमेजन ने इसके बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अब एनसीईआरटी की किताबें अब अमेजन की वेबसाइट पर मिलेंगी. अब आप ऑथराइज्ड विक्रेताओं के पास से घर बैठे किताबें मंगा सकेंगे. इससे यूपीएससी की तैयारी करने वाले एस्पायरेंट्स को मदद मिलेगी.
एनसीईआरटी की टेस्ट बुक अब अमेजन पर बेंची जाएंगी. अमेजन ने इसके बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अब एनसीईआरटी की किताबें अब अमेजन की वेबसाइट पर मिलेंगी. अब आप ऑथराइज्ड विक्रेताओं के पास से किताबें मंगा सकेंगे. अमेजन ने कहा कि एमआरपी पर पुस्तकों की बिक्री के लिए एनसीईआरटी के साथ साझेदारी की है. इससे यूपीएससी की तैयारी करने वाले एस्पायरेंट्स को मदद मिलेगी.
एनसीईआरटी की किताबें किंडरगार्टेन से लेकर के क्लास 12 की किताबों की खास तौर पर बिक्री होती है. इसमें एनसीईआरटी की किताबों को यूपीएससी के स्टूडेंट भी पढ़ते हैं. ऐसे में अमेजन की वेबसाइट पर किताबों के मिलने से स्टूडेंट को काफी मदद मिलेगी. अमेजन कस्टमर की मदद करने के लिए अमेजन इन एनसीईआरटी के साथ मिलकर के सरकारी स्कूलों और एजेंसियों के साथ मिलकर काम करेगा. एनसीईआरटी की किताबों की डिमांड स्कूली बच्चों में तो रहती है, इसके अलावा सबसे ज्यादा डिमांड सिविल सेवा की तैयारी करने वाले स्टूडेंट के बीच रहती है. इन किताबों को यूपीएससी एस्पायरेंट्स पढ़ते हैं. अक्सर इन किताबों को दामों को लेकर के संशय बना रहा है, मगर अब अमेजन पर ये किताबें एमआरपी पर ही मिलेंगी, जिससे यूपीएससी की तैयारी करने वाले बच्चों के साथ-साथ स्कूली बच्चों को भी मदद मिलेगी.
यह एक सराहनीय काम- धर्मेंद्र प्रधान
इसके लिए एनसीईआरटी ने कुछ विक्रेताओं को नियुक्त किया है जो समय पर ठीक तरीके से किताबों की डिलीवरी करने में मदद करेंगे और अमेजन.इन पर विक्रेताओं के साथ काम करेंगे. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि एनसीईआरटी और अमेजन इंडिया के बीच साझेदारी शिक्षा के क्षेत्र में एक बढ़िया कदम है. इससे बच्चों और शिक्षकों के पास किफायती दामों में किताबें पहुंच पाएंगी, जिससे उनके शैक्षणिक विकास में मदद होगी. प्रधान ने कहा कि एनसीईआरटी की पाठ्यपुस्तकों को अमेजन डॉट इन के माध्यम से उपलब्ध कराकर, हम देश में लाखों छात्रों को बिना किसी बाधा के और अधिक सुविधा के साथ अपनी शिक्षा प्राप्त करने में सक्षम बना रहे हैं.