फ्लाइट में कितने बैग ले जा सकते हैं? आ गए हैं नए नियम

हैंड बैग को लेकर यात्रा से पहले इन नियमों को ध्यान में रखना बेहद जरूरी है. नए नियमों का पालन न करने पर अतिरिक्त चार्ज या अन्य असुविधाओं का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए, समय रहते अपनी योजना बना लें और एयरलाइन की गाइडलाइन्स के अनुसार बैगेज पैक करें.

अगर आप हवाई यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी यानी BCAS की नई हैंड बैगेज पॉलिसी को समझ लीजिए. इन नियमों की जानकारी न होने से एयरपोर्ट पर आपको असुविधा हो सकती है, क्योंकि हैंड बैगेज को लेकर नियम बदल गए हैं.

क्या हैं नए नियम?

BCAS की नई पॉलिसी के अनुसार, यात्रियों को प्लेन के अंदर केवल एक हैंड बैग ले जाने की अनुमति है. चाहे डॉमेस्टिक फ्लाइट हो या इंटरनेशनल, हर यात्री को केवल एक हैंड बैग या केबिन बैग ले जाने की इजाजत है. अतिरिक्त बैग को चेक-इन कराना होगा.  

एयर इंडिया का नियम  

इकोनॉमी और प्रीमियम इकोनॉमी यात्रियों के लिए हैंड बैग का वजन 7 किलो तक हो सकता है. फर्स्ट क्लास या बिजनेस क्लास के यात्रियों के लिए यह सीमा 10 किलो तक है. बैग का साइज 55 सेमी (21.6 इंच) ऊंचाई, 40 सेमी (15.7 इंच) लंबाई, और 20 सेमी (7.8 इंच) चौड़ाई से ज्यादा नहीं होना चाहिए.  

नई हैंड बैगेज पॉलिसी के पीछे का कारण  

BCAS और सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) ने हवाई अड्डों पर सुरक्षा जांच के दौरान बढ़ती भीड़ को देखते हुए नियम कड़े कर दिए हैं. इन सख्त नियमों के चलते सभी एयरलाइंस ने भी इनका पालन करना शुरू कर दिया है.  

2 मई 2024 से पहले बुक टिकट पर छूट  

यदि टिकट 2 मई 2024 से पहले बुक किया गया है, तो यात्रियों को वजन में थोड़ी छूट मिलेगी, इकोनॉमी क्लास के लिए 8 किलो, प्रीमियम इकोनॉमी 10 किलो, फर्स्ट या बिजनेस क्लास 12 किलो. ध्यान रहे यह छूट केवल उन्हीं टिकटों पर लागू होगी, जो 2 मई 2024 से पहले बुक किए गए हैं. अगर टिकट में कोई बदलाव 2 मई 2024 के बाद किया गया, तो नए नियम लागू होंगे.  

इंडिगो एयरलाइंस के नियम

इंडिगो, एक केबिन बैग की अनुमति देता है, जिसका कुल साइज 115 सेमी और वजन 7 किलो तक हो सकता है. इसके अतिरिक्त, यात्रियों को एक पर्सनल बैग (जैसे लेडीज पर्स या छोटा लैपटॉप बैग) ले जाने की अनुमति है, जिसका वजन 3 किलो तक हो सकता है.