News9 Global Summit: भारत आएं जर्मन निवेशक, 2030 तक होगी तीसरी अर्थव्यवस्था-अश्विनी वैष्णव
News9 Global Summit को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पिछले एक दशक में भारत ने तेजी से आर्थिक विकास किया है. इसका नतीजा है कि 2014 में भारत दुनिया की 10वीं बड़ी अर्थव्यवस्था था, जो आज दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और 7 फीसदी की रफ्तार से बढ़ रहा है.
केंद्र सरकार में रेल, आईबी और आईटी जैसे अहम मंत्रालय संभाल रहे अश्विनी वैष्णव ने News9 Global Summit को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले एक दशक में भारत पांच पायदन चढ़कर दुनिया की 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. अश्विनी वैष्णव ने कहा कि भारत की तीव्र आर्थिक वृद्धि के पीछे सबसे बड़ी ड्राइविंग फोर्स लगातार तीन बार नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री चुना जाना है. उन्होंने पीएम मोदी और उनके शासन की उपलब्धियां का जिक्र करते हुए कहा कि 2030 तक भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा.
‘भारत और जर्मनी: सतत विकास के लिए रोडमैप’ विषय पर बोलते हुए वैष्णव ने कहा कि सबसे पहले वे जर्मनी और भारत के सभी लोगों शुक्रिया अदा करना चाहते हैं. इसके अलावा भारत की तरफ से जर्मनी के लोगों का स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा, पिछले 5 साल में दुनिया ने कई बड़ी मुश्किलें देखीं हैं. पहले कोविड महामारी ने दुनिया को स्तब्ध कर दिया. इसके बाद से लगातार दुनिया के अलग-अलग क्षेत्रों में युद्ध और संषर्घ की स्थिति बनी हुई है.
भारत के लोकतंत्र और लोकसभा चुनावों की चर्चा करते हुए वैष्णव ने कहा, 2024 वह वर्ष है, जिसमें तमाम लोकतांत्रिक देशों ने चुनाव देखे हैं. 6 महीने पहले भारत में भी चुनाव हुए हैं. भारत में 96.8 करोड़ वोटर हैं. इस तरह भारत में दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव हुआ. डिजिटल स्पेस में हुई भारत की प्रगति पर चर्चा करते हुए उन्हेांने कहा, दुनिया डिजिटल युग में है. भारत भी टेक्नोलॉजी को लेकर बहुत उत्सुक है. यही वजह है कि भारत में इतने बड़े चुनाव के नतीजे महज 5 घंटे में घोषित कर दिए गए.
इसके साथ ही वैष्णव ने कहा कि आज भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है. महंगाई नियंत्रण में है. सरकार की बैलेंस सीट मजबूत है. कोविड महामारी के बाद दुनियाभर के निवेशकों ने भारत को निवेश के लिए सबसे आकर्षक गंतव्य माना है. आज भारत की यह सफलता महज संयोग नहीं है. ये मोदी सरकार की सोच और रणनीति का नतीजा है. इस ग्रोथ के पीछे फिजिकल, सोशल और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर में किया गया भारी निवेश है.
इसके साथ ही उन्होंने जर्मन निवेशकों को भारत आमंत्रित करते हुए कहा, वे जर्मन निवेशक और कारोबारियों को भारत आने का न्यौता देते हैं, ताकि भारत में जो बड़े बदलाव हुअए हैं उन्हें वे प्रत्यक्ष रूप से देख और समझ सकें. उन्होंने कहा, अपने सभी जर्मन मित्रों को भारत आने का हार्दिक आमंत्रण देते हैं. वे भारत आएं और यहां हमारी करी व मैंगो लस्सी के साथ ही यहां हुए ट्रांसफॉर्मेशन को महसूस करें. 5 हजार साल पुरानी सभ्यता की तरफ से मैं आपको भारत आमंत्रित करता हूं.