अंबेडकर जयंती पर नोएडा ट्रैफिक ने जारी की एडवाइजरी, कई रूट को किया गया डायवर्ट; यहां देखें पूरी लिस्ट
नोएडा में 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर कई संस्थाएं रैलियां, जनसभाएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करेंगी. ये कार्यक्रम राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल पर होंगे. अगर परी चौक से दिल्ली की ओर जाने वाला रास्ता रूट पर जाम होता है, तो बड़े और कमर्शियल वाहन चरखा राउंड अबाउट, सेक्टर 94 और कालिंदी कुंज होते हुए दिल्ली भेजे जाएंगे.

Noida Traffic Advisory April 14: नोएडा में 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर कई संस्थाएं रैलियां, जनसभाएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करेंगी. ये कार्यक्रम राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल पर होंगे. इस दौरान भारी भीड़ और ट्रैफिक की संभावना को देखते हुए गौतम बुद्ध नगर ट्रैफिक पुलिस ने कुछ जरूरी ट्रैफिक बदलाव किए हैं.
महामाया फ्लाईओवर
अगर परी चौक से दिल्ली की ओर जाने वाला रास्ता रूट पर जाम होता है, तो बड़े और कमर्शियल वाहन चरखा राउंड अबाउट, सेक्टर 94 और कालिंदी कुंज होते हुए दिल्ली भेजे जाएंगे. वहीं अगर महामाया फ्लाईओवर से डीएनडी और चिल्ला की ओर
ट्रैफिक ज्यादा होने पर परी चौक से आने वाले वाहन सेक्टर 37 और फिर बोटेनिकल गार्डन बस स्टैंड की ओर मोड़े जाएंगे.
स्थान/रूट | अगर जाम हो तो डायवर्जन |
---|---|
परी चौक से दिल्ली की ओर | बड़े/कमर्शियल वाहन → चरखा राउंडअबाउट → सेक्टर 94 → कालिंदी कुंज → दिल्ली |
महामाया फ्लाईओवर से डीएनडी/चिल्ला | परी चौक से आने वाले वाहन → सेक्टर 37 → बोटेनिकल गार्डन बस स्टैंड |
दलित प्रेरणा स्थल गेट नंबर 2 | डीएनडी और चिल्ला जाने वाले वाहन → सेक्टर 18 → अट्टा चौक → राजनिगंधा चौक |
फिल्म सिटी फ्लाईओवर (GIP से) | प्रेरणा स्थल की ओर जाने वाले वाहन → फिल्म सिटी फ्लाईओवर के नीचे यू-टर्न → सेक्टर 18 → अट्टा चौक → राजनिगंधा चौक |
डीएनडी फ्लाईओवर से फिल्म सिटी फ्लाईओवर (मयूर विहार/चिल्ला से परी चौक) | वाहन → सेक्टर 15A/14A फ्लाईओवर → सेक्टर 15 सिग्नल → राजनिगंधा चौक |
डीएनडी और चिल्ला
दलित प्रेरणा स्थल के गेट नंबर 2 (बर्ड फीडिंग पॉइंट) के पास अगर जाम होता है तो डीएनडी और चिल्ला की ओर जाने वाले वाहन सेक्टर 18, अट्टा चौक और रजनीगंधा चौक से डायवर्ट होंगे. वहीं फिल्म सिटी फ्लाईओवर के पास आप जीआईपी/सेक्टर 18 अंडरपास से प्रेरणा स्थल की ओर जा रहे हैं, तो आपको फिल्म सिटी फ्लाईओवर के नीचे यू-टर्न लेकर सेक्टर 18, अट्टा चौक और रजनीगंधा चौक से भेजा जा सकता है.
रजनीगंधा चौक
मयूर विहार/चिल्ला से परी चौक की ओर अगर आप जा रहे तो डीएनडी फ्लाईओवर से फिल्म सिटी फ्लाईओवर के बीच जाम होता है, तो गाड़ियां सेक्टर 15ए/14ए फ्लाईओवर होकर सेक्टर 15 सिग्नल और फिर राजनिगंधा चौक भेजी जाएंगी. नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे वैकल्पिक मार्ग अपनाएं ताकि ट्रैफिक में फंसने से बचा जा सके. हालांकि 14 अप्रैल को सार्वजनिक छुट्टी है. कुछ निजी दफ्तर खुले रहेंगे. इससे सड़कों पर सामान्य दिनों की तरह भीड़ हो सकती है.
Latest Stories

इस बार जमकर बरसेंगे बदरा, अल नीनो का खतरा नहीं; मॉनसून पर आया IMD का अपडेट

शुरू हुआ श्री अमरनाथ यात्रा का रजिस्ट्रेशन, 600 बैंक ब्रांच से कर सकेंगे आवेदन; जानें प्रॉसेस

LSG vs CSK: शिवम दुबे और धोनी ने दिखाया दम, CSK ने LSG को 5 विकेट से हराया
