पीएम मोदी के विदेशी दौरों पर हुआ कितना खर्च, विपक्ष ने उठाया सवाल, सरकार ने संसद में गिनाई पाई-पाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेशी दौरों पर होने वाले खर्च को लेकर विपक्ष की तरफ से अक्सर सवाल उठाया जाता है. संसद के मौजूदा सत्र में भी विपक्ष एक बार फिर यही सवाल उठाया है. इस सवाल का सरकार ने लिखित जवाब दिया है, जिसमें बताया है कि 2022 से 2024 के दौरान पीएम मोदी के विदेश दौरों पर कितना खर्च हुआ है.

अमेरिकी दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Image Credit: Narendra Modi/X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्राओं पर होने वाले खर्च को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने सवाल उठाया. खरगे के सवाल पर सरकार ने एक लिखित जवाब में इस बात का पूरा ब्योरा दिया है कि पीएम मोदी के किस विदेशी दौरे पर कितना खर्च हुआ है.

विदेश राज्य मंत्री पाबित्रा मार्गेरिटा ने राज्यसभा में कांग्रेस नेता के सवाल का लिखित जवाब देते हुए बताया कि 2022 से 2024 के दौरान प्रधानमंत्री ने 38 से ज्यादा विदेश दौरे किए. संसद में पेश किए गए डाटा में मई 2022 में जर्मनी की यात्रा से लेकर दिसंबर 2024 में कुवैत की यात्रा तक की जानकारी दी गई.

सबसे सस्ता और महंगा दौरा

सरकार ने बताया कि 2022 से 2024 के दौरान पीएम मोदी के जो विदेश दौरे हुए उनमें सबसे कम 80 लाख रुपये का खर्च 2022 के नेपाल दौरे पर हुआ. इसके अलावा सबसे ज्यादा 22.89 करोड़ रुपये का खर्च जून 2023 में की गई अमेरिकी यात्रा के दौरान हुआ था.

क्या था खरगे का सवाल?

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने पिछले तीन वर्षों में प्रधानमंत्री की विदेश यात्राओं के लिए भारतीय दूतावासों की तरफ से किए गए कुल व्यय का विवरण मांगा था. उन्होंने होटल व्यवस्था, सामुदायिक स्वागत, परिवहन और अन्य लागतों का विवरण भी मांगा था.

सरकार ने जवाब में क्या कहा?

सरकार की तरफ से लिखित जवाब में मार्गेरिटा ने 2022, 2023 और 2024 में प्रधानमंत्री की विदेश यात्राओं से जुड़ी लागतों का सारणीबद्ध विवरण पेश किया. इन आंकड़ों के मुताबिक जून 2023 में मोदी की अमेरिका यात्रा पर 22,89,68,509 रुपये खर्च हुए, जबकि सितंबर 2024 में उसी देश की उनकी यात्रा पर 15,33,76,348 रुपये खर्च हुए. इसके साथ ही बताया कि पिछले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की विदेश यात्राओं का भी ब्योरा दिया गया, जिसमें 2011 में उनके अमेरिका दौरे पर 10,74,27,363 रुपये खर्च हुए. रूस दौरे पर 9,95,76,890 रुपये और फ्रांस दौरे पर 8,33,49,463 रुपये खर्च हुए थे.

यह भी पढ़ें: JFK files में खुला CIA का कच्चा चिट्ठा, Covert Ops के लिए भारत में कहां-कहां बनाए बेस?