IPL 2025: SRH VS RR के मैच पर ऑरेंज अलर्ट, क्या हैदराबाद का मौसम बिगाड़ेगा मुकाबला? जानें लेटेस्ट अपडेट
IPL 2025 का दूसरा मैच आज सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाना है. इस मैच में हैदराबाद का मौसम खेल बिगाड़ सकता है. जिसका सीधा असर पिच पर भी पड़ेगा. इस मैच में दोनों टीमें जीत के साथ शुरुआत करना चाहेंगी. ऐसे में मैच से पहले आइए जानते है हैदराबाद का मौसम और कैसा रहेगा पिच का मिजाज.

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के दूसरे दिन क्रिकेट प्रेमियों को जबरदस्त मुकाबले देखने को मिलेंगे, क्योंकि आज यानी 23 मार्च 2025 को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) आमने-सामने होंगे. यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें जीत के साथ अपने सीजन की शुरुआत करना चाहेंगी, खासकर राजस्थान, जो पिछले सीजन के क्वालीफायर-2 में हार गई थी. लेकिन सवाल यह है कि हैदराबाद का मौसम इस रोमांच में खलल डालेगा या नहीं? आइए जानते हैं वहां के मौसम को लेकर मौसम विभाग क्या कहता है.
क्या बारिश बनेगी बाधा?
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने शनिवार से सोमवार तक तेलंगाना में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है, जिससे गरज के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है. हालांकि, फिलहाल आसमान साफ है और तापमान 30-35 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. इसके अलावा, आर्द्रता 50-60 फीसदी तक है, जिससे खिलाड़ियों को उमस भरे माहौल में खेलना होगा.
इसे भी पढ़ें- सुनील नरेन को क्यों नहीं दिया गया हिट विकेट आउट? जानें किस नियम से बच गए KKR के प्लेयर
हैदराबाद पिच रिपोर्ट
हैदराबाद का राजीव गांधी स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए अनुकूल होती है. यहां औसत स्कोर 163 रन है, और पिछले सीजन SRH ने इसी मैदान पर 277/3 का विशाल स्कोर बनाया था. आईपीएल के 77 मुकाबलों में से 42 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है, जिससे साफ है कि टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी. SRH ने इस मैदान पर 277/3 का रिकॉर्ड स्कोर पिछले साल मुंबई इंडियंस के खिलाफ बनाया था. इससे साफ है कि यहां बल्लेबाजों के लिए शानदार पिच होती है और गेंदबाजों को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है.
इसे भी पढ़ें- IPL के 9 खिलाड़ी, जिन्होंने एक भी सीजन नहीं किया मिस, कहलाते हैं अनमोल रतन
Latest Stories

रोमांचक मुकाबले में दिल्ली ने लखनऊ को पटका, आशुतोष शर्मा ने जड़े 5 छक्के

सीनियर ब्यूरोक्रेट अजय सेठ बनें नए फाइनेंस सेक्रेटरी, संभाली तुहिन कांत पांडे की कमान

जस्टिस यशवंत वर्मा के तबादले पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर, घर से कैश मिलने के बाद शुरू हुई थी जांच
