जापान के ओसामु सुजुकी सहित इन हस्तियों को मिला पद्म पुरस्कार, जानें इनका कंट्रीब्यूशन

ओसामु सुजुकी अलावा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की पहली महिला चेयरपर्सन अरुंधती भट्टाचार्य को पद्म श्री से सम्मानित किया गया है, जो देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में से एक है. यह सम्मान उनके बैंकिंग क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया है.

ओसामु सुजुकी को मिला भारत का दूसरा सबसे बड़ा पुरस्कार. Image Credit: Money9

सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के पूर्व चेयरमैन ओसामु सुजुकी को शनिवार को भारत के दूसरे सबसे उच्च नागरिक पुरस्कार पद्म विभूषण से मरणोपरांत सम्मानित किया गया. यह सम्मान उन्हें भारत के ऑटोमोबाइल उद्योग के विकास में उनकी अहम भूमिका के लिए दिया गया है. ओसामू सुजुकी के नेतृत्व में, मारुति सुजुकी देश में ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम की स्थापना में मदद करने वाली पहली कंपनियों में से एक बन गई. मौजूदा वक्त में भारत अब दुनिया का चौथा सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर देश बन गया है.

ओसामु सुजुकी के अलावा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की पहली महिला चेयरपर्सन अरुंधती भट्टाचार्य को पद्म श्री से सम्मानित किया गया है, जो देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में से एक है. यह सम्मान उनके बैंकिंग क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया है. साथ ही महिंद्रा एंड महिंद्रा के पूर्व प्रबंध निदेशक पवन गोयनका को इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के प्रमुख समर्थक के रूप में पद्म श्री से सम्मानित किया गया है. उन्हें ऑटोमोटिव इंडस्ट्री में इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए यह सम्मान दिया गया है.

ये भी पढ़ें- स्टाइलिश के साथ पहनने में भी कंफर्ट हैं ये 5 ब्रांडेड Sneakers, कीमत भी किफायती

पवन गोयनका को भी मिला यह सम्मान

पवन गोयनका ने महिंद्रा एंड महिंद्रा में अपने कार्यकाल के दौरान कंपनी को इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर बढ़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने कंपनी के रिसर्च और डेवलपमेंट का नेतृत्व किया और महिंद्रा को एसयूवी बाजार में एक प्रमुख खिलाड़ी बनाने में मदद की. पवन गोयनका ने आईआईटी-कानपुर से बीटेक की डिग्री और अमेरिका के कॉर्नेल यूनिवर्सिटी से पीएचडी की. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक इंजीनियर के रूप में की, लेकिन बाद में उन्होंने स्पेस में अपना योगदान देने का फैसला किया.

किन-किन क्षेत्रों में मिलता है पुरस्कार

पद्म पुरस्कार अलग- अलग क्षेत्रों काम करने वाले लोगों को अलग-अलग विषय के लिए दिया जाता है, जिनमें कला, सामाजिक कार्य, विज्ञान और इंजीनियरिंग, व्यापार और उद्योग, चिकित्सा, साहित्य और शिक्षा, खेल और सिविल सेवा शामिल हैं. इन पुरस्कारों का उद्देश्य उन व्यक्तियों को सम्मानित करना है जिन्होंने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दिया है और समाज की सेवा की है. पद्म पुरस्कार भारत सरकार द्वारा दिए जाने वाले सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों में से एक हैं.

ये भी पढ़ें- Torres Jewellery Scam: 1000 करोड़ के फ्रॉड मामले में CEO तौसीफ रियाज गिरफ्तार, 3 फरवरी तक पुलिस हिरासत

1954 में पद्म सम्मान की शुरुआत

भारत रत्न के बाद भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान में पद्मविभूषण, पद्मभूषण और पद्मश्री आते हैं. इनमें हर साल सबसे ज्यादा पद्मश्री सम्मान दिए जाते हैं. बता दें कि भारत सरकार ने साल 1954 में पद्म सम्मान की शुरुआत की थी. साल 1955 में इसे पद्मश्री, पद्मभूषण और पद्मविभूषण नाम दिया गया.