सेबी प्रमुख माधबी बुच पर पीएसी हुई सख्त, 24 अक्टूबर को पेश होने के लिए भेजा समन

सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच को लेकर बनाई गई पब्लिक अकाउंट कमेटी ने सख्ती दिखाई. कमेटी ने बुच और राजस्व विभाग से जुड़े अधिकारियों को 24 अक्टूबर को पेश होने के लिए समन भेज दिया है. कमेटी में एनडीए और इंडिया, दोनों ही गुट के नेता शामिल हैं.

सेबी प्रमुख को पीएसी ने भेजा समन Image Credit: Indranil Aditya/NurPhoto via Getty Images

हिंडनबर्ग के रिपोर्ट के बाद से ही माधबी पुरी बुच की मुश्किलें थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं. बाजार नियामक 4 अक्टूबर को पब्लिक अकाउंट्स कमीटी (पीएसी) ने माधबी बुच को समन जारी किया है. इसके अलावा पीएसी की ओर से आर्थिक मामलों के विभाग को देखने वाले अधिकारियों को भी 24 अक्टूबर को पेश होने के लिए समन भेजा गया है.

पीएसी ने भेजा समन

इकोनॉमिक्स टाइम्स के रिपोर्ट के मुताबिक, कमेटी ने राजस्व विभाग के शीर्ष अधिकारियों और आईटी कंपनी इंफोसिस को भी समन भेजा है. रिपोर्ट के मुताबिक, इन कंपनियों को समन भेजने का मुख्य कारण  गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स से जुड़े कलेक्शन और हाल में भेजे गए नोटिस को रिव्यू करना है. बता दें कि पीएसी की अध्यक्षता कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल कर रहे हैं. हालांकि कमेटी में पक्ष और विपक्ष दोनों ही गुट के नेता शामिल हैं.

पूछे गए हैं कई प्रश्न

एक अधिकारी के हवाले से रिपोर्ट में लिखा गया, “अधिकारियों से जीएसटी धोखाधड़ी में बढ़ोतरी, कॉरपोरेट्स को हाल में भेजे गए टैक्स नोटिस और कंट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल के हालिया 32,000 करोड़ रुपये के राजस्व के नुकसान से जुड़े 2,447 मामलों को लेकर रिपोर्ट में प्रश्न पूछे गए हैं.” पीएसी के पूछताछ को लेकर राजस्व विभाग ने जवाब देने के लिए 31 दिसंबर तक का समय मांगा है.

विपक्षी पार्टी हुई हमलावर

बता दें कि इससे पहले बुच पर विपक्षी कांग्रेस पार्टी ने कई आरोप लगाए थे. पार्टी ने उनके पुराने नियोक्ता आईसीआईसीआई बैंक की ओर से किए गए भुगतानों को लेकर भी आरोप लगाया था. हालांकि बुच ने उनके खिलाफ लगे सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था.