पाकिस्तान के खिलाफ अटैक मोड में भारत, सिंधु जल समझौता खत्म; अटारी बॉर्डर क्लोज… पाक नागरिकों की एंट्री बैन

Pahalgam Attack: पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में पहलगाम हमले को लेकर बुलाई गई कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक करीब ढाई घंटे चली. विदेश सचिव ने प्रेस ब्रीफिंग में CCS की बैठक में लिए गए बड़े फैसलों के बारे में जानकारी दी.

सीसीएस की बैठक में लिए गए बड़े फैसले. Image Credit: ANI

CCS Meeting Big Measures: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में करीब ढाई घंटे चली कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक में सुरक्षा व्यवस्था, जवाबी कार्रवाई और आगे की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई. पीएम मोदी ने खुद एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी. बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल समेत कई शीर्ष अधिकारी मौजूद रहे. इसके बाद विदेश सचिव ने प्रेस ब्रीफिंग में CCS की बैठक में लिए गए बड़े फैसलों के बारे में जानकारी दी.

हमले में सीमा पार का हाथ

विदेश मंत्रालय ने कहा है कि पहलगाम आतंकी हमले में कुल 26 लोगों की मौत हुई है और इस हमले में सीमा पार का हाथ है. विदेश सचिव ने कहा कि पाकिस्तान में भारतीय दूतावास को बंद करने का फैसला किया गया है. साथ ही भारत में मौजूद पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे में देश छोड़ने का निर्देश दिया गया है.

सिंधु जल समझौता खत्म

भारत ने सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया है, यह कदम द्विपक्षीय समझौतों पर सख्त रुख का संकेत देता है. दोनों देशों के बीच नदी जल के बंटवारे को नियंत्रित करने वाली यह संधि लंबे समय से सहयोग का प्रतीक मानी जाती रही है. वर्षों से चले आ रहे संघर्ष और टकराव के बीच भी इसे खत्म नहीं किया गया था, लेकिन अब इसे रद्द कर दिया गया है.

1960 की सिंधु जल संधि समझौता तब तक स्थगित रहेगी, जब तक की पाकिस्तान विश्वसनीय और अपरिवर्तनीय रूप से सीमा पार आतंकवाद को अपना समर्थन देना बंद नहीं कर देता.

अटारी-वाघा बॉर्डर बंद

भारत और पाकिस्तान के बीच व्यापार और लोगों के बीच संपर्क के लिए अहम प्वाइंट, प्रतिष्ठित अटारी-वाघा बॉर्डर क्रॉसिंग को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है. अटारी इंट्रीगेटेड चेक पोस्ट (ICP) को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया जाएगा, जो लोग वैलिड सपोर्ट के साथ सीमा पार कर चुके हैं, वे 1 मई, 2025 से पहले उस मार्ग से वापस आ सकते हैं.

पाकिस्तानी नागरिकों के भारत में प्रवेश पर प्रतिबंध

पाकिस्तानी नागरिकों के भारत में प्रवेश को अनिश्चित काल के लिए निलंबित कर दिया गया है. इसमें वीजा सेवाएं और सीमा पार यात्रा परमिट दोनों शामिल हैं. पाकिस्तानी नागरिकों को सार्क वीजा छूट स्कीम के तहत भारत की यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. पाकिस्तानी नागरिकों को पहले जारी किए गए किसी भी SVES वीजा को रद्द माना जाएगा. वर्तमान में SVES वीजा के तहत भारत में रहने वाले किसी भी पाकिस्तानी नागरिक के पास भारत छोड़ने के लिए 48 घंटे हैं.

हाई कमीशन के कर्मचारियों की संख्या में कटौती

भारत ने पाकिस्तान से नई दिल्ली में अपने राजनयिक प्रजेंस को घटाकर मात्र 30 कर्मचारियों तक सीमित करने को कहा है, जिससे मिशन की वर्तमान ऑपरेशनल क्षमता, जो 55 है, प्रभावी रूप से कम हो जाएगी.

मिलिट्री एडवाइजर्स को निकाला गया

नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात सभी सैन्य सलाहकारों को निष्कासित कर दिया गया है, जो मिलिट्री टू मिलिट्री राजनयिक संबंधों में गिरावट का संकेत है.

नई दिल्ली में पाकिस्तानी हाई कमीशन में डिफेंस, मिलिट्री, नेवल और एयर एडवाइजर्स को भारत छोड़ने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है. भारत इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग से अपने रक्षा, नौसेना और वायु सलाहकारों को भी वापस बुलाएगा. संबंधित हाई कमीशन में ये पद निरस्त माने जाएंगे.

यह भी पढ़ें: IND vs PAK: भारत ने किए ये काम, तो बिना बम, गोला-बारूद के पाषाण काल में पहुंचा जाएगा पाकिस्तान