समुद्र से आसमान तक चार कदम आगे हम, इस बार भिड़ा तो दुनिया के नक्शे से मिट जाएगा पाकिस्तान!
Pahalgam Attack पाकिस्तानी कायरता की निशानी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब देने की बात कही है. यूं तो पाकिस्तान भारत से भिड़कर चार बार धूल चाट चुका है. लेकिन, इस बार भिड़ा, तो उसका दुनिया के नक्शे से मिटना तय है. देखते हैं भारत अगर हमला करता है, तो कौनसे हथियार पाकिस्तान को मिट्टी में मिला सकते हैं.
Indian Defence System के जानकारों का कहना है कि भारत अब 2019 की तुलना में आतंकियों से निपटने के लिहाज से ज्यादा तैयार है. अब भारत के पास 300 किलोमीटर से ज्यादा रेंज वाली SCALP ग्राउंड अटैक मिसाइलों से लैस राफेल फाइटर जेट हैं, जो पाकिस्तानी क्षेत्र में घुसे बिना ही पाकिस्तान के अंदर तक सटीक निशाना लगा सकते हैं. वहीं, S-400 एयर डिफेंस सिस्टम पाकिस्तान की तरफ से भारत पर किए जाने वाले किसी भी हवाई हमले को नाकाम करने में सक्षम है. इसके अलावा लोइटरिंग म्यूनिशन हैं, जो किसी लक्ष्य पर लॉक कर नष्ट कर सकते हैं. जानते हैं जल, थल और नभ में भारत किस तरह पाकिस्तान से चार कदम आगे है.
भारतीय सेना की ताकत
ग्लोबल फायर पावर इंडेक्स 2025 के हिसाब से जमीना सेना की क्षमता के मामले में भारत दुनियाभर में चौथे स्थान पर है, जबकि पाकिस्तान 12वें स्थान पर है. भारत के पास जहां, 1,455,550 सक्रिय सैनिक हैं. इनके अलावा 1,155,000 रिजर्व और 25 लाख से ज्यादा अर्धसैनिक बलों के जवान हैं. इसके विपरीत पाकिस्तान की सक्रिय सेना 6,54,000 है. इसके अलावा 5,00,000 अर्धसैनिक बलों के जवान हैं.
जमीन पर भारत का दबदबा
जमीन पर इस्तेमाल होने वाले हथियारों के मामले में भारत का दबदबा है. भारत के पास 4,201 टैंक हैं, जिनमें एडवांस टी-90 भीष्म और अर्जुन शामिल हैं. इसके विपरीत, पाकिस्तान के पास 2,627 टैंक हैं. इसके अलावा भारत के पास 1,49,000 आर्मर्ड व्हीकल हैं, जो पाकिस्तान से तीन गुना अधिक हैं.
हवाई ताकत में जमीन-आसमान का फर्क
हवाई ताकत के लिहाज से देखें, तो भारत-पाकिस्तान में जमीन-आसमान का फर्क है. भारत के पास जहां कुल 2,229 सैन्य विमानों का बेड़ा है. वहीं, पाकिस्तान के पास कुल 1,399 विमान हैं. वहीं, अगर फाइटर जेट की की बात की जाए, तो भारत के पास 513 फाइटर जेट हैं. वहीं, पाकिस्तान के 328 लड़ाकू विमान हैं. इसके पास भारत के पास 899 हेलीकॉप्टर हैं, जबकि पाकिस्तान के पास 373 हैं. इसके अलावा हवा में रिफ्यूलिंग के लिए भारत के पास छह टैंकरों हैं, जबकि पाकिस्तान के पास चार हैं.
समुद्र में भी भारत की सुप्रीमेसी
भारतीय नौसेना 293 वॉरशिप के बेड़े के साथ एक ब्लू-वाटर फोर्स है, जिसमें दो एयरक्राफ्ट कैरियर आईएनएस विक्रमादित्य और आईएनएस विक्रांत शामिल हैं. जबकि, पाकिस्तान के पास एक भी नहीं है. इसके अलावा भारत के पास 18 सबमरीन हैं, वहीं, पाकिस्तान के पास सिर्फ 8 हैं. इसके अलावा भारतीय नौसेना के पास प्रीडेटर ड्रोन MQ-9B भी आने वाले हैं, जो सर्विलांस के साथ ही हमला भी कर सकते हैं. भारतीय नौसेना के पास 18 डेस्ट्रॉयर, 13 फ्रिगेट, 13 कोरवेट और 23 पेट्रोलिंग शिप हैं.
रक्षा खर्च में बहुत पीछे पाकिस्तान
वित्त वर्ष 2025-26 के लिए भारत का रक्षा बजट 6.8 लाख करोड़ यानी करीब 79 अरब डॉलर है. जबकि पाकिस्तान का रक्षा 2,281 अरब रुपये है. भारत तेजी से अपने रक्षा बलों का आधुनिकीकरण कर रहा है. इसके अलावा भारत तेजी से रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हासिल कर रहा है. जबकि, पाकिस्तान पूरी तरह आयात पर निर्भर है.
परमाणु और मिसाइल क्षमता
परमाणु हथियारों की संख्या के लिहाज से पाकिस्तान भारत से आगे है. लेकिन, इन हथियारों को अचूक तरीके से निशाने तक पहुंचाने की भारत की ताकत के सामने पाकिस्तान बहुत पीछे है. भारत के पा ब्रह्मोस मिसाइलें, जो सुपरसोनिक स्पीड से जमीन के बहुत करीब रहते हुए, रडार से डिटेक्ट हुए बिना हमला कर सकती हैं. इसके अलावा इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल हों, या सबमरीन लॉन्च्ड मिसाइलें हर मोर्च पर भारत आगे है.