अब PAN कार्ड को लेकर हो रहा ये फर्जीवाड़ा, सावधान वरना आप भी हो सकते हैं शिकार!

PAN कार्ड से जुड़ी जानकारी बहुत महत्वपूर्ण होती है. ऐसे स्कैम्स से बचने के लिए सतर्कता और जागरूकता बेहद जरूरी है. किसी भी फर्जी ईमेल, लिंक या कॉल से बचें और अगर शक हो तो तुरंत इसकी रिपोर्ट करें. जानें ये स्कैम कैसा है और क्या है बचने के उपाय.

PAN कार्ड से जुड़ा एक नया स्कैम जो डेटा चोरी करेगा Image Credit: Getty Images Creative

डिजिटल दुनिया में, PAN और आधार कार्ड हमारे रोजमर्रा के जीवन में एक जरूरी भूमिका निभाते हैं. बैंक खाता खोलने से लेकर होटल में चेक-इन करने तक, इन कार्ड्स का इस्तेमाल हमारी पहचान साबित करने के लिए किया जाता है. लेकिन हाल ही में PAN कार्ड से जुड़ा एक नया स्कैम सामने आया है. ऐसे किसी भी स्कैम की जानकारी रखना आजकल जरूरी हो गया है. तो चलिए समझते हैं यह ये स्कैम क्या है और इससे कैसे बचा जा सकता है.  

PAN कार्ड स्कैम कैसे काम करता है?

धोखाधड़ी करने वालों ने नया स्कैम निकाला है. इसमें फर्जीवाड़ा करने वाला सरकारी अधिकारी होने का नाटक करते हैं और आपको एक फर्जी ईमेल भेजते हैं. इस ईमेल का सब्जेक्ट ये होता है: “Download e-PAN Card Free Online: A Step-by-Step Guide” (ई-पैन कार्ड मुफ्त डाउनलोड करें).

फ्री में कुछ मिल रहा हो तो हर कोई उसे लपक लेता है. यह ईमेल आपको ई-पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए एक फर्जी लिंक देता है. जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करते हैं या निर्देशों का पालन करते हैं, स्कैमर्स आपका पर्सनल और सेंसिटिव डेटा चुरा लेते हैं.  

तो कैसे सुरक्षित रहें?  

इन स्कैम्स से बचने के लिए कुछ टिप्स का पालन करना होगा: