मुंबई बना देश का सबसे बड़ा भुलक्कड़ शहर, Uber में पैसेंजर्स छोड़ रहे सोने के बिस्किट और कई बेशकीमती आइटम्स

Uber की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई अब भारत का सबसे भुलक्कड़ शहर बन गया है, जहां लोग शादी की साड़ी, सोने की बिस्किट और पासपोर्ट तक उबर में भूल गए. सबसे ज्यादा छूटने वाली चीजों में बैग, मोबाइल, चाबियां और वॉलेट शामिल हैं. शनिवार शाम 7 बजे सबसे ज्यादा चीजें छूटती हैं.

uber में यात्री भूल रहे सामान. Image Credit: getty images

दिल्ली, मुंबई सहित देश के कई बड़े शहरों में लाखों लोग Uber से यात्रा करते हैं. इन यात्रियों में कई ऐसे भी हैं, जो महंगे सामान भी उतरते समय गाड़ी में ही भूल जाते हैं. Uber की हाल ही में जारी रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई अब भारत का सबसे भुलक्कड़ शहर बन गया है. यहां के लोग अपनी राइड में शादी की साड़ी से लेकर सोने की बिस्किट तक भूल गए हैं.

हालांकि, पिछले दो सालों तक दिल्ली इस लिस्ट में सबसे ऊपर थी, लेकिन इस बार मुंबई ने उसे पीछे छोड़ दिया है. ये जानकारी Uber की 9वीं ‘Lost and Found Index’ रिपोर्ट से सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि लोग अपनी राइड में सबसे ज्यादा क्या भूलते हैं, कौन से शहर सबसे भुलक्कड़ हैं और किस समय सबसे ज्यादा चीजें छूटती हैं.

इस तरह के आइटम्स ज्यादा भूले

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पुणे देश का तीसरा सबसे भुलक्कड़ शहर बना है. इसके बाद बेंगलुरु और कोलकाता का नंबर आता है. वहीं, हैदराबाद सबसे कम भुलक्कड़ मेट्रो शहर रहा. साल 2024 में उबर राइड्स में सबसे ज्यादा छोड़ी गई चीजों में बैग, ईयरफोन, मोबाइल फोन और वॉलेट शामिल थे. इनके बाद चश्मा, चाबियां और कपड़े भी लोग अकसर भूल गए.

रिपोर्ट के मुताबिक, जेट लैग से परेशान भारतीयों ने अपने पासपोर्ट तक उबर में भूल दिए. कुछ अजीब चीजें भी छूटी हैं, जिसमें किसी ने शादी की साड़ी, किसी ने सोने की बिस्किट, तो किसी ने 25 किलो देसी घी और कुकिंग स्टोव तक उबर में भूल दिया. उबर की रिपोर्ट में कुछ अनोखी चीजों के छूटने का भी जिक्र है- जैसे व्हीलचेयर, बांसुरी, हेयर विग, टेलिस्कोप, डॉग बार्क कंट्रोल डिवाइस और यहां तक कि एक हवन कुंड भी.

किस दिन सबसे ज्यादा सामान भूलते हैं लोग

राइडर्स के भुलक्कड़पन में कुछ पैटर्न भी सामने आए हैं. शनिवार सबसे ज्यादा चीजें भूलने वाला दिन रहा, खासकर शाम 7 बजे के आसपास. लाल रंग की चीजें सबसे ज्यादा छूटीं. उसके बाद नीला और पीला रंग रहा. सैमसंग डिवाइस यूजर्स दूसरों की तुलना में ज्यादा बार अपने फोन उबर में भूलते पाए गए. त्योहारों पर चीजें भूलने के मामले बढ़े, जिसमें 3 अगस्त (शिवरात्रि) और 10 मई (अक्षय तृतीया) खासतौर पर यादगार रहे.

अपना सामान वापस पा सकते हैं

उबर इंडिया साउथ एशिया के डायरेक्टर कंज्यूमर और ग्रोथ शिव शैलेन्द्रन का कहना है कि हम सभी के साथ ऐसा हुआ है. जब अचानक याद आता है कि हम अपनी कोई कीमती चीज कैब में भूल आए हैं. उबर पर हमने इस परेशानी को आसान बना दिया है. अब ऐप में कुछ आसान स्टेप्स के जरिए आप अपना सामान वापस पा सकते हैं. हम अपने राइडर्स का भरोसा और साथ दोनों की कद्र करते हैं. इसी भरोसे के साथ हम आपको यह भी याद दिलाना चाहते हैं कि अगर आप कुछ भूल जाएं तो उसे कैसे वापस पाया जा सकता है.