पासपोर्ट सेवा पोर्टल बहाल, फर्जी वेबसाइट से रहें सावधान नहीं तो पड़ जाएंगे चक्कर में
पासपोर्ट सेवा पोर्टल को बहाल कर दिया गया है. इसको लेकर विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी है और साथ ही उन फर्जी वेबसाइटों की सूची जारी की है, जो अधिक पैसा वसूलने के साथ-साथ धोखाधड़ी कर रही हैं.
अगर आप पासपोर्ट बनवाना चाहते हैं, तो थोड़ा ध्यान दें, नहीं तो आप भी चक्कर में फंस सकते हैं. इसको लेकर विदेश मंत्रालय ने चेतावनी जारी की है. पासपोर्ट सेवा पोर्टल को बहाल कर दिया गया है, जो तकनीकी खामियों की वजह से बंद पड़ा था. इस संबंध में 2 सितंबर को विदेश मंत्रालय ने अपडेट जारी कर जानकारी दी थी और पासपोर्ट के लिए ज्यादा पैसे लेने वाली और धोखाधड़ी करने वाली वेबसाइटों को लेकर चिंता जाहिर की थी.
कब हुआ पासपोर्ट सेवा पोर्टल बहाल
पासपोर्ट के लिए आवेदन करने वाली वेबसाइट “पासपोर्ट सेवा पोर्टल” को तकनीकी मरम्मत के लिए कुछ समय के लिए बंद करना पड़ा था. शुरुआत में इसमें लंबा वक्त लगने की आशंका थी, लेकिन इसे जल्दी ही 1 सितंबर को शाम 7 बजे चालू कर दिया गया.
किन वेबसाइटों को लेकर विदेश मंत्रालय ने चेतावनी जारी की है
हाल ही में हुए घटनाक्रमों को लेकर विदेश मंत्रालय ने धोखाधड़ी करने वाली वेबसाइटों और मोबाइल एप्लिकेशन की बढ़ती संख्या को लेकर चेतावनी जारी की है, जो आवेदकों का शोषण कर रही हैं. ये फर्जी प्लेटफॉर्म पासपोर्ट से जुड़ी सेवाओं, जैसे कि ऑनलाइन फॉर्म भरने या अपॉइंटमेंट शेड्यूल करने के नाम पर, ज्यादा पैसा वसूल रहे हैं. विदेश मंत्रालय ने जिन फर्जी वेबसाइटों की सूची जारी की है, उनमें शामिल हैं:
www.applypassport.org, www.online-passportindia.com, www.passportindiaportal.in, www.passport-india.in, www.passport-seva.in, www.indiapassport.org
पासपोर्ट घोटाले से बचने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव
धोखाधड़ी वाली वेबसाइटों की बढ़ती संख्या को देखते हुए विदेश मंत्रालय ने लोगों के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं, जिनसे वे धोखाधड़ी से बच सकते हैं. इसमें कहा गया है कि पासपोर्ट से संबंधित किसी भी काम के लिए हमेशा आधिकारिक पासपोर्ट सेवा वेबसाइट या ऐप का उपयोग करें.
पासपोर्ट सेवाएं प्रदान करने का दावा करने वाली अनधिकृत वेबसाइटों पर कभी भी शुल्क का भुगतान न करें. साथ ही “.org” और “.in” डोमेन नाम वाली वेबसाइटों से सावधान रहें, क्योंकि वे नकली हो सकती हैं. यह सुनिश्चित करने के लिए कि आप आधिकारिक वेबसाइट www.passportindia.gov.in पर हैं, इसे ध्यान से पढ़ें. इसके अलावा, अगर आपको कोई धोखाधड़ी वाली वेबसाइट दिखे, तो उचित अधिकारियों को उसकी सूचना दें.