नए साल में सफर से पहले ध्यान दें: रेलवे का नया टाइम टेबल, महाकुंभ में चलेंगी 13,000 ट्रेनें
नए साल की शुरुआत के साथ Indian Railway कई ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव कर रहा है, जो 1 जनवरी 2025 से लागू है. साथ ही इस बार के महाकुंभ में 13000 ट्रेनों चलाई जाएंगी, इसमें से 3000 ऐसी ट्रेन है जो खासतौर पर महाकुंभ मेले के लिए चलाई जाएंगी.
नए साल की शुरुआत के साथ भारतीय रेलवे (Indian Railway) कई अहम बदलाव करने जा रही है. सबसे बड़ा बदलाव इंडियन रेलवे के टाइम टेबल को लेकर है. दरअसल 1 जनवरी 2025 से कई ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है. साथ ही ट्रेनों की संख्या में भी बदलाव किया जा रहा है. इंडियन रेलवे रेलवे का नया टाइम टेबल 1 जनवरी से लागू कर दिया है. भारतीय रेलवे ने जानकारी दी है कि रेलवे से अपनी यात्रा के वक्त नए टाइम टेबल को ध्यान में रखे. इसके अलावा, रेल मंत्रालय नये साल में नमो भारत रैपिड रेल यानी वंदे मेट्रो, दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें और 136 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शुरु करने की योजना बना रही है.
इनकी टाइमिंग में होगा बदलाव
इनमें भोपाल से गुजरने वाली गाड़ियों के नंबर और टाइमिंग बदले गए हैं. रेलवे विभाग ने रानी कमला पति-जबलपुर समेत 15 ट्रेनों का नया शेड्यूल जारी किया है. साथ ही बिलासपुर जोन से 130 ट्रेनों का टाइम बदला गया है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन से होकर जाने वाली एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों का टाइम टेबल बदला गया है. जिनमें शामिल हैं, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक-शालीमार, पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस. इसके अलावा गोरखपुर से होकर जाने वाली 31 ट्रेनों टाइमिंग बदली गई है. रेलवे प्रशासन ने गोरखधाम और हमसफर जैसी ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव किया है. इसके साथ ही चार सुपरफास्ट ट्रेनों को एक्सप्रेस में जबकि एक एक्सप्रेस ट्रेन को सुपरफास्ट का दर्जा दिया गया है.
महाकुंभ में चलेगी 13000 ट्रेन
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव यूपी के प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ के मद्देनजर 13000 ट्रेनों को चलाया जाएगा. इनमें से 3000 ऐसी ट्रेन है जो खासतौर पर महाकुंभ मेले के लिए चलेंगी. इस बार के महाकुंभ में ऐसा अनुमान लगाया गया है कि इसमें करीब 45 करोड़ श्रद्धालु शामिल होंगे जिनमें से 10 करोड़ ट्रेन से यात्रा करेंगे. इसके अलावा IRCTC ने महाकुंभ में ठहरने के लिए त्रिवेणी संगम के पास टेंट सिटी और महाकुंभ गांव बनाया है. यहां ठहरने के लिए लोगों को ऑनलाइन बुकिंग करानी होगी. जिसके लिए आप IRCTC की वेबसाइट पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- 1 जनवरी से बदल गए ये नियम, आप पर ऐसे होगा असर