Life Certificate: 30 नवंबर से पहले पेंशनर्स जरूर पूरा कर लें ये काम, नहीं तो रुक जाएगी पेंशन

अगर आप 60 साल से 80 साल के बीच हैं और सरकार की किसी भी योजना के तहत पेंशन ले रहे हैं तो जीवन प्रमाण पत्र को जमा करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर नोट कर लीजिए.

Life Certificate: 30 नवंबर से पहले पेंशनर्स जरूर पूरा कर लें ये काम, नहीं तो रुक जाएगी पेंशन Image Credit: GettyImages

पेंशन पाने वालों के लिए नवंबर का महीना सबसे जरूरी है. अगर आपको केंद्र या राज्य सरकार की किसी भी योजना के तहत पेंशन मिल रही हो जीवन प्रमाण पत्र से जुड़ा एक जरूरी काम आपको इसी महीने निपटाना होगा. अगर आप इसी महीने डॉक्यूमेंट जमा नहीं करवाते तो अगले महीने से आपकी पेंशन रुप सकती है. चलिए हम आपको बताते हैं क्या करना होगा?

जीवन प्रमाण पत्र?

पेंशनधारक जिसकी उम्र 60 साल से 80 साल के बीच है उन्हें नवंबर के महीने में अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करना होता है. अगर 80 साल से ऊपर हैं तो उन्हें अपना जीवन प्रमाण पत्र 1 अक्टूबर से लेकर 30 नवंबर के बीच कराना है. वहीं बाकी के लिए 1 नवंबर से 30 नवंबर का समय रखा है.

क्या होता है जीवन प्रमाण पत्र?

जीवन प्रमाण पत्र रिटायर हो चुके सरकारी कर्मचारियों का जरूरी डॉक्यूमेंट है और इसी से उन्हें पेंशन मिलती है. लेकिन ये डॉक्यूमेंट डिजिटल होता है. यह एक तरह का बायोमेट्रिक डिजिटल डॉक्यूमेंट है जो यह तय बताता है कि पेंशनधारक जीवित है.

पेंशनधारक को बार-बार बैंक या पेंशन कार्यालय के चक्कर ना काटने पड़े इसलिए सरकार ने इसका डिजिटलाइजेशन कर दिया है.

कैसे जमा करवाएं जीवन प्रमाण पत्र?

आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से ही इसे जमा करवा सकते हैं:

जवीन प्रमाण पत्र जमा करने और भी तरीके