भारत के इस इलाके में मिल रहा है 82 रुपये लीटर पेट्रोल, जानें किस राज्य में सबसे सस्ता और कहां है सबसे महंगा

पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ने के बाद मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि भाजपा और विपक्ष शासित राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 10-12 रुपये का फर्क है. अगर राज्य सरकारें वैट घटाती हैं, तो कीमतें कम की जा सकती हैं. फिलहाल अंडमान में सबसे सस्ता पेट्रोल मिल रहा है.

पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमतें. Image Credit: freepik

Petrol Diesel latest price: केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए जाने के एक दिन बाद पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने मगंलवार को कहा कि भाजपा शासित राज्यों और विपक्ष शासित राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कम से कम 10 से 12 रुपये प्रति लीटर का अंतर है. हालांकि, एक्सपर्ट का कहना है कि विपक्ष शासित राज्यों में वैट में कटौती कर पेट्रोल- डीजल की कीमतों को कम किया जा सकता है. तो आइए आज जानते हैं मौजूदा वक्त में देश के प्रमुख शहरों और राज्यों में पेट्रोल का क्या रेट है. साथ ही पेट्रोल डीजल पर लगाने वाला एक्साइज ड्यूटी और वैट क्या होता है.

goodreturns की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 4 महीनों से पूरे देश में पेट्रोल के दाम स्थिर बने हुए हैं. यानी 1 दिसंबर से इनकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. मुंबई में आज पेट्रोल की कीमत 103.50 प्रति लीटर है, जो कल की तुलना में बिल्कुल नहीं बदली है. ऐसे में देश में सबसे सस्ता पेट्रोल केंद्र शासित प्रदेश अंडमान और निकोबार में मिल रहा है. यहां पर एक लीटर पेट्रोल की कीमत 82.46 रुपये है. जबकि सबसे महंगा पेट्रोल आंध्र प्रदेश में मिल रहा है, जहां एक लीटर का रेट 109.63 रुपये है.

ये भी पढ़ें- Closing Bell: दुनियाभर के बाजारों में रिकवरी, 7 लाख करोड़ से ज्यादा बढ़ी भारतीय निवेशकों की पूंजी

देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल का रेट

शहरआज का रेट (₹/लीटर)कीमत में बदलाव (₹)
New Delhi₹94.770.00
Kolkata₹105.010.00
Mumbai₹103.500.00
Chennai₹100.800.00
Gurgaon₹95.25+0.29
Noida₹95.12+0.25
Bangalore₹102.920.00
Bhubaneswar₹101.11-0.44
Chandigarh₹94.300.00
Hyderabad₹107.460.00
Jaipur₹104.720.00
Lucknow₹94.69+0.11
Patna₹105.41-0.70
Thiruvananthapuram₹107.33-0.15
Source: GoodReturns.in

राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों में पेट्रोल का रेट

राज्य/केंद्रशासित प्रदेशआज का रेट (₹/लीटर)कीमत में बदलाव (₹)
Andaman & Nicobar₹82.460.00
Andhra Pradesh₹109.630.00
Arunachal Pradesh₹90.95+0.28
Assam₹98.28+0.07
Bihar₹105.41-0.70
Chandigarh₹94.300.00
Chhattisgarh₹99.44-0.05
Dadra and Nagar Haveli and Daman and Diu₹92.37-0.07
Delhi₹94.770.00
Goa₹96.710.00
Gujarat₹94.65-0.15
Haryana₹95.560.00
Himachal Pradesh₹95.03+0.38
Jammu & Kashmir₹97.36+0.87
Jharkhand₹97.86-1.24
Karnataka₹102.920.00
Kerala₹107.33-0.15
Ladakh₹102.440.00
Lakshadweep₹100.750.00
Madhya Pradesh₹106.520.00
Maharashtra₹103.500.00
Manipur₹99.19-0.08
Meghalaya₹96.300.00
Mizoram₹99.150.00
Nagaland₹97.84+0.58
Odisha₹101.11-0.44
Pondicherry₹96.320.00
Punjab₹97.60+0.13
Rajasthan₹104.720.00
Sikkim₹101.900.00
Tamil Nadu₹100.800.00
Telangana₹107.460.00
Tripura₹97.530.00
Uttar Pradesh₹94.69+0.11
Uttarakhand₹93.510.00
West Bengal₹105.010.00
Source: GoodReturns.in

क्या होता है एक्साइज ड्यूटी और VAT

भारत में पेट्रोल और डीजल पर केंद्र और राज्य सरकारें दोनों अलग-अलग टैक्स लगाती हैं. केंद्र सरकार पूरे देश में एक समान एक्साइज ड्यूटी लगाती है. पहले पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 19.90 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 15.80 रुपये प्रति लीटर थी. लेकिन केंद्र सरकार ने सोमवार को पेट्रोल-डीजल की कीमत पर एक्साइज ड्यूटी 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दी. अब से बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल पर 21.90 रुपए लीटर और डीजल पर 17.80 रुपए लीटर एक्साइज ड्यूटी हो गई.

वहीं, हर राज्य अपनी तरफ से VAT, सेल्स टैक्स और अन्य चार्ज भी लगाता है. ये टैक्स अलग-अलग राज्यों में अलग होते हैं. इसलिए देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में फर्क देखने को मिलता है. अगर राज्य सरकारें VAT कम करती हैं, तो पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम हो जाती हैं.

ये भी पढ़ें- मैदान पर ही नहीं… कमाई में भी चैंपियन है CSK, LIC ने निवेश कर कमाया कई गुना मुनाफा