ठंड ने दी जबरदस्त दस्तक, कई राज्यों में छा सकता है घना कोहरा, जानें- मौसम का हाल

देशभर मौसम में बदलाव साफ तौर पर दिखना शुरू हो गया है. उत्तर प्रदेश, बिहार और दिल्ली-एनसीआर जैसे राज्यों में सर्दी ने तूफानी दस्तक दे दी है. तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. चारों तरफ कोहरे की चादर भी देखने को मिल रही है.

गुलाबी ठंड ने दी जबरदस्त दस्तक Image Credit: GettyImages

भारत में देर ही सही लेकिन सर्दी ने दस्तक दे दी है. देशभर मौसम में बदलाव साफ तौर पर दिखना शुरू हो गया है. मौसम में बदलाव खास तौर पर उत्तर भारत में काफी देखने को मिल रहा है. उत्तर प्रदेश और बिहार में सर्दी बढ़ गई है. साथ ही दिल्ली एनसीआर में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. चारों तरफ कोहरे की चादर भी देखने को मिल रही है.

दिल्ली में प्रदूषण

दिल्ली में सर्दी के अलावा प्रदूषण भी लोगों को परेशान कर रही है. AQI में लगातार बढ़ोतरी के चलते लोगों को सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में लोग इससे काफी परेशान है. ऐसे में IMD ने बदलते मौसम को लेकर चेतावनी जारी की है.

इन राज्यों में घने कोहरे की आशंका

IMD ने 19 नवंबर को दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में घने कोहरे की आशंका जताई है. बिहार में भी तापमान में गिरावट देखी जा रही है. दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर खतरनाक बना हुआ है. साथ ही तापमान में गिरावट जारी रहने की उम्मीद है.

हिमाचल प्रदेश और हरियाणा-चंडीगढ़

हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में 22 नवंबर तक रात/सुबह के समय घने कोहरे की स्थिति बने रहने की संभावना है. वहीं हरियाणा-चंडीगढ़ के अलग-अलग हिस्सों में 21 नवंबर तक रात/सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. 21 नवंबर की देर रात से 24 नवंबर की सुबह तक घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति बने रहने की संभावना है.

पंजाब और उत्तर प्रदेश

पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में 21 नवंबर तक रात/सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. इसके अलावा 21 नवंबर की देर रात से 24 नवंबर की सुबह के दौरान घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति रहने की संभावना है. उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में 19 नवंबर की देर रात/20 नवंबर की सुबह तक घना से बहुत घना कोहरा छाए रह सकते है. 21 नवंबर को घने कोहरे की स्थिति बनी रहेगी है.