पीएम गति शक्ति पहल के तहत भारत को मिलेंगे 15 लाख करोड़ के 208 इंफ्रा प्रोजेक्ट्स, जानें डिटेल्स
पीएम गति शक्ति (PM GatiShakti) के तहत कम से कम 208 इंफ्रा प्रोजेक्ट मंजूरी के लिए भेजे गए हैं जो 15 लाख करोड़ रुपये के हैं. ये प्रोजेक्ट्स कई मंत्रालय, सड़क और रेलवे से जुड़े हैं. इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार ये जानकारी वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने दी है. इन प्रोजेक्टस को नेटवर्क प्लानिंग ग्रुप (NPG) ने मंजूरी के लिए भेजा है.
दरअसल पीएम गतिशक्ति पहल को लॉन्च हुए आज तीन साल हो गए हैं.
किस तरह प्रोजेक्ट्स होंगे लॉन्च?
DPIIT के सचिव अमरदीप सिंह भाटिया ने बताया कि, “अब तक 15.39 लाख करोड़ रुपये के 208 प्रोजेक्ट्स का इस पहल के तहत मूल्यांकन किया जा चुका है.”
सबसे ज्यादा 101 प्रोजेक्ट सड़क से जुड़े हैं, इसके बाद 73 प्रोजेक्ट्स रेलवे के हैं, 12 शहरी विकास के हैं और 4 तेल और गैस कंपनी से जुड़े हैं.
क्या है पीएम गति शक्ति पहल?
भारत सरकार द्वारा शुरू की गई पीएम गति शक्ति (PM GatiShakti) से देश को आर्थिक आधार पर बूस्टर मिलेगा. इसके तहत कई इंफ्रा परियोजनाएं लॉन्च की जाती है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 अक्टूबर 2021 को लॉन्च पीएम गति शक्ति पहल को लॉन्च किया गया था. इसके तहत 1.2 लाख करोड़ डॉलर के प्रोजेक्टेस पूरे किए जाने हैं ताकि देश में कनेक्टिविटी बेहतर हो सके.
इस पहल के तहत 16 अलग अलग मंत्रालयों को एक पटल पर लाया गया जिसमें रेलवे, सड़क, हवाई और वॉटरवे शामिल हैं ताकि कनेक्टिविटी से जुड़े इंफ्रा प्रोजेक्ट्स को लॉन्च किया जा सके और लोगों के लिए सफर के समय को घटाया जा सके.
DPIIT के सचिव अमरदीप सिंह भाटिया ने बताया कि, इसके अलावा नेपाल और श्रीलंका ने भी इस पहले में अपनी दिलचस्पी दिखाई है.
उन्होंने कहा कि, “हम इसे उनके लिए भी शुरू कर सकते हैं, श्रीलंका के साथ हम चीजों पर काम कर रहे हैं.”
उन्होंने यह भी कहा कि विभाग जिला स्तर पर इस पहल को शुरू करने के लिए काम कर रहा है, और अगले 1-2 महीनों में, हमें इसे शुरू करने में सक्षम हो जाना चाहिए.