‘PM इंटर्नशिप’ के आवेदन आज से शुरू, 193 बड़ी कंपनियों में 90,800 से अधिक इंटर्नशिप के अवसर

'PM इंटर्नशिप' के आवेदन आज से शुरू है. इंटर्नशिप देने वालों की इस लिस्ट में कई बड़ी कंपनियां शामिल है. इंटर्नशिप ऑफर करने के लिए पोर्टल को 3 अक्टूबर को खोला गया था.

पीएम इंटर्नशिप योजना Image Credit: Getty Images Editorial/SDI Productions

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना शुरुआत हो चुकी है. प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए पोर्टल पर अब तक 193 कंपनियों ने 90,800 से अधिक इंटर्नशिप के अवसर प्रदान किए हैं. इंटर्नशिप देने वालों की इस लिस्ट में कई बड़ी कंपनियां शामिल है. इंटर्नशिप ऑफर करने के लिए पोर्टल को 3 अक्टूबर को खोला गया था. इसकी अनुमानित लागत लगभग 800 करोड़ रुपये है. वहीं इंटर्नशिप 2 दिसंबर से शुरू होगी. मार्च 2025 तक 1.25 लाख उम्मीदवारों को इंटर्नशिप मिलने की उम्मीद है. पोर्टल पर पोस्ट किए गए ओपनिंग की संख्या 11 अक्टूबर को बढ़कर 90,849 हो गई.

इन बड़ी कंपनियों में मिल सकता है मौका

इंटर्नशिप के यह अवसर 24 अलग-अलग फील्ड में मिल सकता है. इनमें से सबसे अधिक अवसर तेल, गैस और ऊर्जा क्षेत्र में हैं. इसके बाद ट्रैवल, ऑटोमोटिव, बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं आदि हैं. कईस बड़ी कंपनियां इंटर्नशिप मुहैया करा सकती है. इनमें से कुछ कंपनियां इस प्रकार है. जुबिलेंट फूडवर्क्स, मारुति सुजुकी इंडिया, आयशर मोटर, लार्सन एंड टूब्रो लिमिटेड, मुथूट फाइनेंस और रिलायंस इंडस्ट्रीज.

ऐसे करें अप्लाई

इंटर्नशिप का यह मौका लगभग सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैले हुए है. केंद्रीय बजट 2024 में घोषित इस योजना को कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय द्वारा बनाया ऑनलाइन पोर्टल www.pminternship.mca.gov.in के माध्यम से अप्लाई किया जा सकता है. सरकार का लक्ष्य 5 साल की अवधि में 21-24 वर्ष की आयु के 1 करोड़ उम्मीदवारों को इंटर्नशिप प्रदान करना है. एक इंटर्न को 12 महीने के लिए 5,000 रुपये और 6,000 रुपये का स्टाइपन मिलेगा.

क्या है क्राइटेरिया?

इस इंटर्नशिप योजना के तहत 12वीं कर चुके छात्र आवेदन कर सकते हैं. इस योजना में इनरोल होने की उम्र  21 से 24 वर्ष है. इसके साथ ही जिन छात्रों के परिवार की सालाना आय 8 लाख से अधिक है या परिवार का कोई व्यक्ति सरकारी नौकरी करता है तो वे भी इसके लिए एलिजिबल नहीं है. इसके लिए कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स लगेंगे जैसे कि आधार कार्ड, मार्कशीट और पासपोर्ट साइज फोटो.