बढ़ गई PM इंटर्नशिप में रजिस्ट्रेशन की तारीख, जानें- 5,000 रुपये महीने के लिए कब तक कर सकते हैं आवेदन

Prime Minister Internship Scheme: सरकार ने पीएम इंटर्नशिप योजना 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख बढ़ा दी है, जिससे पात्र उम्मीदवार विभिन्न क्षेत्रों में इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकेंगे. इस अवसर का लाभ उठाने के इच्छुक आवेदक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

पीएम इंटर्नशिप योजना में आवेदन की डेडलाइन. Image Credit: money9live

Prime Minister Internship Scheme: सरकार ने पीएम इंटर्नशिप योजना (PMIS) में रजिस्ट्रेशन की डेडलाइन बढ़ा दी है. इससे अधिक छात्र और युवा प्रोफेशनल इस स्कीम के लिए आवेदन कर सकेंगे. अगर आपने अभी तक पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन नहीं किया है, तो आपके पास अभी मौका है. आप अपनी प्रोफाइल बनाकर और अलग-अलग सेक्टर में इंटर्नशिप के अवसरों का पता लगा सकते हैं. PMIS में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 31 मार्च, 2025 तक बढ़ा दी गई है. इंटर्नशिप का अवसर प्राप्त करने के लिए आपको इस तारीख से पहले अपना आवेदन पूरा करना होगा.

क्या है पीएम इंटर्नशिप योजना?

पीएम इंटर्नशिप योजना (PMIS) एक सरकारी पहल है, जिसका ऐलान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2024-25 में किया था. इसका उद्देश्य युवाओं को प्रोफेशनल वर्किंग एनवायरनमेंट के लिए व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना है. इस योजना के तहत चयनित इंटर्न को भारत की टॉप 500 कंपनियों में इंटर्नशिप के लिए रखा जाएगा, जहां उन्हें व्यावहारिक अनुभव प्राप्त होगा जो उनके करियर की संभावनाओं को बढ़ाएगा.

यह भी पढ़ें: कारगिल के बर्फीले पहाड़ों के बीच दौड़ेगी ट्रेन, सरकार ने कर ली है तैयारी… बन गया DPR

कौन कर सकता है आवेदन?

पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको भारतीय नागरिक होना जरूरी. आपकी उम्र 21 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए (आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि तक). आपको फुल टाइम जॉब में नहीं होना चाहिए या फुल टाइम पढ़ाई के किसी कोर्स में शामिल नहीं होना चाहिए.

आपको अपना सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (SSC) या इसके समकक्ष, हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट (HSC) या इसके समकक्ष पूरा करना होगा या किसी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) से सर्टिफिकेट, किसी पॉलिटेक्निक संस्थान से डिप्लोमा, या BA, BSc, BCom, BCA, BBA, BPharma, आदि जैसे ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त करनी होगी.

5000 रुपये महीना

पूरे 12 महीने की इंटर्नशिप के लिए, प्रत्येक इंटर्न को हर महीने 5,000 रुपये का स्टाइपेंड मिलेगा. इंटर्न को काम पर रखने वाला नियोक्ता पहले अटेंडेंस, परफॉर्मेंस अच्छे व्यवहार के आधार पर 500 रुपये का मंथली भुगतान करेगा, फर्म द्वारा भुगतान किए जाने के बाद भारत सरकार तुरंत शेष 4,500 रुपये इंटर्न के आधार से जुड़े बैंक खाते में ट्रांसफर कर देगी. सरकार इंटर्न को नामांकन के समय 6,000 रुपये का एकमुश्त अवॉर्ड भी देगी.