प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के दूसरे चरण के लिए आवेदन शुरू, 12 मार्च है लास्ट डेट; ऐसे करें अप्लाई

Prime Minister Internship Scheme: प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम के पहले चरण में 6 लाख से अधिक आवेदन मिले थे. अब सरकार ने दूसरा चरम लॉन्च किया है, जिसमें 1 लाख से अधिक इंटर्नशिप पदों की पेशकश की जा रही है. इस स्कीम के तहत 12 महीने की पेड इंटर्नशिप दी जाती है.

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना को लेकर बड़ी खबर. Image Credit: AI generated

PM Internship Scheme 2025: केंद्र सरकार युवाओं को रोजगार देने और वेल स्किल्ड बनाने के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है. उन्हीं योजना में से एक प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना भी है. इस योजना के पहले चरण में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलने के बाद अब सरकार ने दूसरे चरण के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जो 12 मार्च 2025 तक जारी रहेगी. खास बात यह है कि दूसरे चरण के तहत 1 लाख से ज्यादा उम्मीदावरों को इंटर्नशिप के लिए चयन किया जाएगा. इसके बाद उन्हें 12 महीने की इंटर्नशिप दी जाएगी.

यह योजना के तहत इच्छुक युवा पेशेवरों को तेल, गैस, बैंकिंग, हॉस्पिटैलिटी, ऑटोमोटिव, मैन्युफैक्चरिंग और FMCG सहित कई क्षेत्रों की नामचीन कंपनियों में 12 महीने की पेड इंटर्नशिप सुविधा दी जाएगी. भारत के 730 जिलों की 300 से ज्यादा दिग्गज कंपनियां इसमें भाग ले रही हैं, जो युवाओं को प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस प्राप्त करने, पेशेवर नेटवर्क बनाने और अपनी रोजगार क्षमता बढ़ाने के अवसर प्रदान कर रही हैं.

ये भी पढ़ें- अडानी ग्रुप ने 58,104 करोड़ रुपये दिया टैक्स, हर दिन 159 करोड़, पिछले साल से 12 हजार करोड़ ज्यादा

आवेदक स्थान, क्षेत्र, रुचि के क्षेत्र के आधार पर इंटर्नशिप चुन सकते हैं. साथ ही सुविधा के लिए अपने वर्तमान पते से एक दायरा भी चयन कर सकते हैं. इस दौर में, प्रत्येक उम्मीदवार समय सीमा से पहले अधिकतम 3 इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकता है. वहीं, इस योजना के तहत युवाओं में जागरूकता बढ़ाने के लिए, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और कमर्शियल संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

योजना का क्या है उदेश्य

अभी देश भर में 70 से ज्यादा आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसके अलावा राष्ट्रीय डिजिटल अभियान संभावित आवेदकों तक पहुंचने के लिए कई प्लेटफॉर्म और प्रभावशाली लोगों का लाभ उठा रहे हैं. कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय द्वारा संचालित इस योजना का उद्देश्य 21 से 24 वर्ष की उम्र के उन युवाओं को सशक्त बनाना है, जो वर्तमान में छात्र नहीं हैं.

चयनित प्रशिक्षुओं को 5,000 रुपये की मासिक वित्तीय सहायता और 6,000 रुपये की एकमुश्त सहायता मिलती है. इंटर्नशिप में स्ट्रक्चर्ड ट्रेनिंग के साथ कम से कम छह महीने का प्रैक्टिकल वर्क एक्सपीरियंस शामिल होता है.

किनको मिलेगा योजना का लाभ

यह योजना छात्रों के लिए उपलब्ध है, जो फूल टाइम जॉब नहीं कर रहे हैं. इसके अलावा, किसी भी परिवार के सदस्य (स्वयं/जीवनसाथी/माता-पिता) की वार्षिक आय 8 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए. साथ ही उनके पास सरकारी नौकरी नहीं होनी चाहिए. प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (पीएमआईएस) दूसरे चरण के लिए अंतिम तारीख 12 मार्च, 2025 निर्धारित की गई है. यानी पेशेवर युवा 12 मार्च तक पंजीकरण के लिए आवेदन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- पाक चीन जोड़ी की भारी बेइज्जती, बना दिया अरबों का एयरपोर्ट; पर कोई यात्री नहीं कोई फ्लाइट नहीं

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए कैसे करें आवेदन