प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉन्च किए इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स, महाराष्ट्र में होगा ₹11,200 करोड़ का बंपर निवेश
पीएम नरेंद्र मोदी ने महिला शिक्षा में उनके योगदान को याद करते हुए भिडेवाड़ा में क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले के पहले गर्ल्स स्कूल के स्मारक की भी आधारशिला रखी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार, 29 सितंबर को महाराष्ट्र में कुल ₹11,200 करोड़ की परियोजनाओं का वर्चुअली उद्घाटन और शिलान्यास किया है.
इन परियोजना सबसे प्रमुख आकर्षणों जिला न्यायालय से स्वारगेट सेक्शन तक पुणे मेट्रो का लॉन्च करना था, इसका फेज -1 पूरा हो चुका है.
दो किलोमीटर अंडर ग्राउंड मेट्रो की लागत लगभग ₹1,810 करोड़ अनुमानित है.
पीएम मोदी ने लगभग ₹2,955 करोड़ की लागत से विकसित किए जाने वाले मार्केट यार्ड, पद्मावती और कटराज स्टेशनों के साथ पूरी तरह से अंडर ग्राउंड 5.46 किमी लंबे स्वारगेट-कात्रज एक्सटेंशन की आधारशिला भी रखी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्रपति संभाजीनगर से लगभग 20 किमी दूर स्थित, नेशनल इंडस्ट्रियल कॉरिडोर प्रोग्राम के तहत 7,855 एकड़ के विशाल विकास बिडकिन औद्योगिक क्षेत्र का भी उद्घाटन किया है.
यह परियोजना, दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का हिस्सा है, जिसके मराठवाड़ा क्षेत्र के लिए एक प्रमुख आर्थिक केंद्र बनने की उम्मीद है.
अधिकारियों ने समाचार एंजेंसी पीटीआई को बताया कि केंद्र सरकार ने तीन चरणों में पूरी होने वाली इस परियोजना पर 6,400 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश को मंजूरी दी है.
पीएम मोदी ने पुनर्निर्मित सोलापुर हवाई अड्डे का भी उद्घाटन किया, जिससे कनेक्टिविटी बढ़ी है और इससे हर साल अनुमानित 4.1 लाख यात्रियों को सेवा मिलेगी.
आखिरी में, पीएम मोदी ने महिला शिक्षा में उनके योगदान को याद करते हुए भिडेवाड़ा में क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले के पहले गर्ल्स स्कूल के स्मारक की भी आधारशिला रखी है.