मनमोहन सिंह के निधन पर सात दिन का राष्ट्रीय शोक, पीएम मोदी सहित तमाम हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि

लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार 26 दिसंबर को 92 साल की आयु में निधन हो गया. उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सहित तमाम नेताओं, उद्योगपतियों और हस्तियों ने शोक जताया है. इसके साथ ही भारत सरकार की तरफ से 7 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किए जाने के लिए शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक होगी.

स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह Image Credit: Sean Gallup/Getty Images

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि देश ने अपने सबसे प्रतिष्ठित नेताओं में से एक डॉ. सिंह के निधन पर दुखी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘भारत अपने सबसे प्रतिष्ठित नेताओं में से एक डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन पर शोक मना रहा है. साधारण पृष्ठभूमि से उठकर वे एक प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री बने. उन्होंने वित्त मंत्री सहित विभिन्न सरकारी पदों पर कार्य किया और वर्षों तक हमारी आर्थिक नीति पर अपनी गहरी छाप छोड़ी. संसद में उनके हस्तक्षेप भी बहुत ही व्यावहारिक थे. हमारे प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए व्यापक प्रयास किए.’ इसके साथ ही कहा, ‘डॉ. मनमोहन सिंह जी और मैं उस समय नियमित रूप से बातचीत करते थे जब वे प्रधानमंत्री थे और मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था. हम शासन से जुड़े तमाम मसलों पर गहन चर्चा करते थे. इस दौरान उनकी बुद्धिमत्ता और विनम्रता हमेशा देखने को मिलती थी. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं डॉ. मनमोहन सिंह जी के परिवार, उनके मित्रों और असंख्य प्रशंसकों के साथ हैं. ओम शांति..’

राहुल गांधी बोले मैंने अपना मार्गदर्शक खोया

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पूर्व पीएम डॉ. सिंह के निधन शोक जताते हुए X पर लिखा, ‘मनमोहन सिंह जी ने अपार बुद्धिमता और ईमानदारी के साथ देश का नेतृत्व किया. उनकी विनम्रता और अर्थशास्त्र की गहरी समझ ने हमेश भारत को प्रेरित किया. उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. मैंने एक गुरु और मार्गदर्शक खो दिया है. हममें से लाखों लोग उनके प्रशंसक थे, उन्हें अत्यंत गर्व के साथ याद करेंगे.’

देश ने दूरदर्शी नेता खोया : जेपी नड्डा

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए x पर लिखा कि मनमोहन सिंह का निधन राष्ट्र के लिए बहुत बड़ी क्षति है. वे एक दूरदर्शी राजनेता और भारतीय राजनीति के दिग्गज थे, उन्होंने सार्वजनिक सेवा में अपने उल्लेखनीय करियर के दौरान लगातार दलितों के कल्याण के लिए आवाज उठाई.

इतिहास आपका न्याय विनम्रता से करेगा : मल्लिकार्जुन खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि देते हुए x पर लिखा, निस्संदेह, इतिहास आपका न्याय उदारतापूर्वक करेगा, डॉ. मनमोहन सिंह जी! भारत ने एक दूरदर्शी, बेदाग और निष्ठावान नेता और एक अद्वितीय अर्थशास्त्री खोया है. आर्थिक उदारीकरण और उनकी नीतियों ने करोड़ों भारतीयों को गरीबी से बाहर निकाला.

हमारे लिए हमेशा प्रेरणास्रोत रहेंगे : प्रियंका गांधी

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने मनमोहन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए X पर लिखा, ‘राजनीति में बहुत कम लोग सरदार मनमोहन सिंह जी जैसा सम्मान पाते हैं. उनकी ईमानदारी हमारे लिए हमेशा प्रेरणास्रोत रहेगी. वे हमेशा उन लोगों के बीच खड़े रहेंगे, जो इस देश से सच्चा प्यार करते हैं, क्योंकि वे अपने विरोधियों की तरफ से अनुचित और गहरे व्यक्तिगत हमलों के बावजूद राष्ट्र की सेवा में प्रतिबद्धता रहे. वे एक समतावादी, बुद्धिमान, दृढ़ इच्छाशक्ति वाले नेता थे और अंत तक साहसी रहे.’

आपकी देश सेवा हमेशा याद रहेगी : आनंद महिंद्रा

उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने पूर्व पीएम के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि आपने इस देश को प्रेम किया. आपकी देश सेवा लंबे समय तक याद रखी जाएगी.