1 या 2 नहीं… पीएम मोदी ने दिया पूरे 3 घंटे का पॉडकास्ट, जानें कौन है वो 41 साल का साइंटिस्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रीडमैन के साथ 3 घंटे लंबी पॉडकास्ट को रिकॉर्ड किया है. पीएम मोदी की यह दूसरी पॉडकास्ट है. इस बातचीत में पीएम मोदी ने अपने जीवन के अलग-अलग पहलुओं के बारे में चर्चा की है. उन्होंने अपने बचपन के दिनों, हिमालय में बिताए गए सालों और सार्वजनिक जीवन में कदम रखने के बारे में भी बताया है.

PM Modi Podcast with Lex Fridman: पॉडकास्ट का दौर लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रीडमैन के साथ 3 घंटे लंबी पॉडकास्ट को रिकॉर्ड किया है. पीएम मोदी की यह दूसरी पॉडकास्ट है. इससे पहले उन्होंने People by WTF नामक पॉडकास्ट पर जेरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामत के साथ बातचीत की थी.
कौन हैं लेक्स फ्रिडमैन
लेक्स फ्रिडमैन एक रिसर्च साइंटिस्ट हैं. वह अपनी पॉडकास्ट “Lex Fridman Podcast” के मेजबान हैं. वे एक अमेरिकी कंप्यूटर वैज्ञानिक भी हैं. वे साल 2018 से इस पॉडकास्ट को होस्ट कर रहे हैं. इसमें उन्होंने विज्ञान, तकनीक, खेल और राजनीति जैसे विषयों पर इंटरव्यू लिया है. फ्रीडमैन की वेबसाइट के अनुसार वह साल 2015 से मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) में शोध वैज्ञानिक के रूप में काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़े: SIP का कमाल, महज 15 हजार से बनाए 41 करोड़ रुपए का कॉर्पस…समझे पूरा गणित
एलन मस्क ने भी की थी तारीफ
साल 2019 में फ्रिडमैन को एलन मस्क ने उनके ज्ञान को लेकर तारीफ की थी. फ्रिडमैन ने कई बड़े राजनीतिक नेताओं जैसे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, अर्जेंटीना के प्रधानमंत्री जेवियर माईली और अन्य बड़े व्यक्तित्वों के साथ अपने पॉडकास्ट में बातचीत की है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी जानकारी
इस बातचीत में पीएम मोदी ने अपने जीवन के अलग-अलग पहलुओं के बारे में चर्चा की है. उन्होंने अपने बचपन के दिनों, हिमालय में बिताए गए सालों और सार्वजनिक जीवन में कदम रखने के बारे में भी बताया है. पीएम मोदी ने X पर लिखा, “यह सच में एक दिलचस्प बातचीत थी. हमने मेरे बचपन, हिमालय में बिताए गए सालों और सार्वजनिक जीवन की यात्रा पर चर्चा की है. इस बातचीत का हिस्सा बनने के लिए इसे सुनें!”
इन विषयों पर हुई बातचीत
फ्रीडमैन के पॉडकास्ट में कई विषयों पर चर्चा होती है. इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, वैश्विक राजनीति, क्रिप्टोक्यूरेंसी और तकनीकी विकास शामिल है. उनकी यूट्यूब चैनल पर 4.8 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. इसके अलावा 82 करोड़ से अधिक व्यूज हो चुके हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को अपनी और लेक्स फ्रिडमैन के बीच हुई बातचीत का एक छोटा सा भाग शेयर किया है.
ये भी पढ़े: NPS vs UPS: अगर आप भी है सरकारी कर्मचारी, इतना निवेश करने पर मिलेगी 1 लाख रुपए की पेंशन
Latest Stories

ये है भारत का मिनी ब्राजील, कहलाता है फुटबाल वाला गांव, मोदी ने दुनिया में किया फेमस

फर्जी पासपोर्ट वालों की अब खैर नहीं, भरना होगा 10 लाख जुर्माना; 7 साल तक हो सकती है जेल

भारतीय रेलवे का बड़ा फैसला, इस रूट पर 42 दिन बंद रहेंगी ट्रेनें… जानें डिटेल
