सोलर पैनल लगवाने के लिए सरकार दे रही 78000 रुपये, जानें- आप कैसे उठा सकते हैं इस योजना का लाभ
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का उद्देश्य भारत में घरों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराना है. सरकार इस स्कीम के जरिए लोगों को अपने घरों पर सोलर पैनल लगवाने के लिए सब्सिडी प्रदान करती है. जानिए इस स्कीम का लाभ कौन और कैसे उठा सकता है.
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: देश में ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार सोलर पैनल लगाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित कर रही है. सरकार पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत लोगों को अपने घरों छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी दी जा रही है. पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का उद्देश्य भारत में घरों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराना है. इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 फरवरी, 2024 को की थी. सोलर पैनल की लागत का 40 फीसदी तक का खर्च सब्सिडी के जरिए सरकार कवर रही है. खास बात यह है कि इस योजना के जरिए सोलर पैनल लगवाने के लिए बैंक लोन भी दे रहे हैं.
कितनी सब्सिडी दे रही सरकार
प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत सोलर पैनल लगवाने के लिए आपको पहले अपनी जेब से ही पैसे खर्च करने होंगे. सोलर इंस्टॉल हो जाने के बाद सरकार आपके खाते में सब्सिडी की राशि जमा करेगी. केंद्र सरकार घर की छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी कैपेसिटी के हिसाब से दे रही है.
यह भी पढ़ें: Dam Capital IPO में निवेश का आखिरी मौका, GMP ने मचाया है धमाल… कितना मिलेगा मुनाफा?
रूफटॉप सोलर लगवाने के लिए 2 किलोवाट तक के सोलर के लिए सरकार 30 रुपये प्रति किलोवॉट, 3 किलोवाट तक के लिए 48 हजार रुपये प्रति किलोवाट की सब्सिडी जे रही है. अगर कैपेसिटी तीन किलोवाट से अधिक होती है, तो 78 हजार प्रति किलोवाट की सब्सिडी दे रही है.
रूफटॉप सोलर योजना के तहत सब्सिडी
- 2 किलोवाट तक – 30,000 रुपये प्रति किलोवाट
- 3 किलोवाट तक की अतिरिक्त क्षमता के लिए – 18,000 रुपये प्रति किलोवाट
- 3 किलोवाट से बड़े सिस्टम के लिए कुल सब्सिडी – अधिकतम 78,000 रुपये
बिजली पर कम होगी निर्भरता
फोटोवोल्टिक पैनल, जिन्हें रूफटॉप सोलर पैनल के रूप में भी जाना जाता है, ये घरों या इमारतों की छतों पर लगाए जाते हैं. पैनल सेंट्रल बिजली सप्लाई यूनिट से जुड़े होते हैं. सोलर पैनल ग्रिड से जुड़ी बिजली पर निर्भरता को कम करते हैं, जिससे बचत होती है.
योजना का लाभ किसे मिल सकता है?
- परिवार भारतीय नागरिक होना चाहिए
- परिवार के पास एक घर होना चाहिए जिसकी छत सौर पैनल लगाने के लिए उपयुक्त हो
- परिवार के पास वैध बिजली कनेक्शन होना चाहिए
- परिवार ने सोलर पैनलों के लिए किसी अन्य सब्सिडी का लाभ नहीं उठाया हो.
इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए आवेदक को रजिस्ट्रेशन कराना होगा. आप ऑनलाइन भी आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं.
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी डिटेल्स प्राप्त करें
- अपना राज्य चुनें
- अपनी बिजली वितरण कंपनी चुनें
- अपना बिजली उपभोक्ता नंबर दर्ज करें, मोबाइल नंबर दर्ज करें और ईमेल दर्ज करें.
- फिर पोर्टल की गाइडलाइंस का पालन करें