पीएम आवास योजना के तहत खरीदना चाहते हैं घर तो अभी भी है मौका, फटाफट करें अप्लाई; ये है पूरा प्रोसेस
आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय के अनुसार, पीएमएवाई के तहत घर खरीदने या बनाने वाले को प्रति यूनिट 2.30 लाख रुपये आर्थिक सहायता के रूप में स्वीकृत किए जाएंगे. खास बात यह है कि आप योजना का फायदा उठाने के लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं.

PM Awas Yojana: केंद्र सरकार आर्थिक रूप से कमजोर और मिडिल क्लास परिवार के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) चला रही है. इस योजना के तहत शहरी क्षेत्रों घर खरीदने पर आर्थिक रूप से कमजोर और मिडिल क्लास परिवारों को आर्थिक रूप से मदद की जाती है. बीते 9 अगस्त को केंद्र सरकार ने पीएमएवाई 2.0 को मंजूरी दी थी. इसके तहत शहरी क्षेत्रों में 1 करोड़ घर बनाने या खरीदने पर आर्थिक मदद दी जाएगी. यदि आप पीएमएवाई के दायरे में आते हैं और पहली बार घर खरीद रहे हैं, तो आपको 2.30 लाख रुपये की सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता मिलेगी.
आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय के अनुसार, पीएमएवाई के तहत घर खरीदने या बनाने वाले को प्रति यूनिट 2.30 लाख रुपये आर्थिक सहायता के रूप में स्वीकृत किए जाएंगे. खास बात यह है कि आप योजना का फायदा उठाने के लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको पीएमएवाई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इस दौरान आपको कुछ डॉक्यूमेंट्स की भी जरूरत पड़ेगी.
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
- अगर आप पीएमएवाई 2.0 का लाभ उठाना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट pmaymis.gov.in/PMAYMIS2_2024/PMAY-urban-2.html पर जाना होगा.
- फिर इंटरफ़ेस पर PMAY-U 2.0 के लिए आवेदन करें.
- फिर आइकन खोजें और इस पर क्लिक करें.
- इसके बाद योजना के निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और आगे बढ़ें.
- अपनी सलाना इनकम सहित मांगी गई सभी डिटेल्स भरें और पात्रता की जांच करें.
- अब आप फेरिफिकेशन के लिए अपना आधार की डिटेल्स दर्ज करें.
- फेरिफिकेशन के बाद एड्रेस और इनकम फ्रूव जैसे डिटेल्स के साथ पंजीकरण फ़ॉर्म भरें.
- अंत में फ़ॉर्म जमा करें और अपने आवेदन की स्थिति की प्रतीक्षा करें.
ये भी पढ़ें- इस फसल की खेती में है बंपर कमाई, 15 साल में ऐसे बन जाएंगे करोड़पति
ये डॉक्यूमेंट्स हैं जरूरी
- आवेदक और उसके परिवार के सदस्यों का आधार विवरण
- आवेदक का सक्रिय बैंक खाता
- बैंक खाते से जुड़ा आधार
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
Latest Stories

भारत आते ही तहव्वुर राणा के साथ होगा ऐसा बर्ताव, कसाब वाली बैरक भी तैयार, तिहाड़ में भी विशेष इंतजाम

गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 58 रन से रौंदा, साई सुदर्शन ने खेली 53 गेंदों में जबरदस्त पारी

UPI से जल्द ही कर सकेंगे 1 लाख रुपये से अधिक का पेमेंट, RBI कर रहा बड़ी तैयारी
