पीएम आवास योजना के तहत खरीदना चाहते हैं घर तो अभी भी है मौका, फटाफट करें अप्लाई; ये है पूरा प्रोसेस

आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय के अनुसार, पीएमएवाई के तहत घर खरीदने या बनाने वाले को प्रति यूनिट 2.30 लाख रुपये आर्थिक सहायता के रूप में स्वीकृत किए जाएंगे. खास बात यह है कि आप योजना का फायदा उठाने के लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं.

House Image Credit: FreePik

PM Awas Yojana: केंद्र सरकार आर्थिक रूप से कमजोर और मिडिल क्लास परिवार के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) चला रही है. इस योजना के तहत शहरी क्षेत्रों घर खरीदने पर आर्थिक रूप से कमजोर और मिडिल क्लास परिवारों को आर्थिक रूप से मदद की जाती है. बीते 9 अगस्त को केंद्र सरकार ने पीएमएवाई 2.0 को मंजूरी दी थी. इसके तहत शहरी क्षेत्रों में 1 करोड़ घर बनाने या खरीदने पर आर्थिक मदद दी जाएगी. यदि आप पीएमएवाई के दायरे में आते हैं और पहली बार घर खरीद रहे हैं, तो आपको 2.30 लाख रुपये की सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता मिलेगी.

आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय के अनुसार, पीएमएवाई के तहत घर खरीदने या बनाने वाले को प्रति यूनिट 2.30 लाख रुपये आर्थिक सहायता के रूप में स्वीकृत किए जाएंगे. खास बात यह है कि आप योजना का फायदा उठाने के लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको पीएमएवाई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इस दौरान आपको कुछ डॉक्यूमेंट्स की भी जरूरत पड़ेगी.

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

ये भी पढ़ें- इस फसल की खेती में है बंपर कमाई, 15 साल में ऐसे बन जाएंगे करोड़पति

ये डॉक्यूमेंट्स हैं जरूरी