सैलरी में हुई कटौती, तो ड्राइवर ने फूंक दी मिनीबस, जलकर 4 लोगों की मौत
Pune Bus Fire: जांच से पता चला है कि आग दुर्घटना नहीं बल्कि एक साजिश थी. पुलिस के अनुसार आरोपी ड्राइवर अपनी सैलरी में कटौती से परेशान था. टना के दौरान ड्राइवर को भी कुछ चोटें आईं, जिसे फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Pune Bus Fire: पुणे बेस्ड एक कंपनी के चार कर्मचारियों की जान लेने वाली मिनीवैन में लगी आग के पीछे कोई और नहीं बल्कि खुद ड्रा्इवर था. ड्राइवर ने बदला लेने के लिए आग लगाई थी. पिंपरी चिंचवाड़ पुलिस के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस विशाल गायकवाड़ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जांच से पता चला है कि आग दुर्घटना नहीं बल्कि एक साजिश थी. पुलिस के अनुसार आरोपी ड्राइवर अपनी सैलरी में कटौती से परेशान था. उसी ने वैन में आग लगाने का फैसला किया, जबकि वैन में कुछ कर्मचारी सवार थे. ड्राइवर की पहचान जनार्दन हंबरदेकर के रूप में हुई है.
14 कर्मचारी थे सवार
बुधवार सुबह पुणे शहर के पास हिंजवाड़ी इलाके में वैन के अंदर आग लगने के समय कम से कम 14 कर्मचारी बस में सवार थे. डीसीपी ने कहा कि आरोपी ने बेंजीन (एक ज्वलनशील रसायन) खरीदा था. उसने बस में टोनर पोंछने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला कपड़ा भी रखा था. जब बस हिंजवाड़ी के पास पहुंची तो उसने माचिस जलाकर कपड़े में आग लगा दी. आग की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई. चारों लोग वैन के पिछले हिस्से में बैठे थे और समय पर इमरजेंसी गेट खोलकर वाहन से बाहर नहीं निकल पाए.
ड्राइवर भी हुई चोटिल
10 यात्री झुलस गए, जिनमें से दो गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के दौरान ड्राइवर को भी कुछ चोटें आईं, जिसे फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डीसीपी विशाल गायकवाड़ (जोन 2, पिंपरी चिंचवाड़) ने कहा कि टेम्पो ट्रैवलर आग की घटना के संबंध में हिंजवाड़ी पुलिस स्टेशन को एक बड़ी सफलता मिली है.
केमिकल का इस्तेमाल
उन्होंने कहा कि आरोपी (बस) चालक जनार्दन हंबरडीकर ने आग लगाने के लिए एक केमिकल का उपयोग करके इस अपराध को अंजाम दिया. उसका कंपनी के कर्मचारियों के साथ विवाद था और कुछ कारणों से उसने बदला लेने के लिए इस क्राइम को अंजाम दिया था.