LSG vs PBKS: प्रभसिमरन और श्रेयस ने लखनऊ के नाक में किया दम, पंजाब की लगातार दूसरी जीत

पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हराया. प्रभसिमरन सिंह (69 रन, 34 गेंद) की विस्फोटक पारी से पंजाब ने 16.2 ओवर में लक्ष्य हासिल किया. श्रेयस अय्यर (52 नाबाद) ने सूझबूझ से टीम को जीत दिलाई. अर्शदीप सिंह (3/43) समेत पंजाब के गेंदबाजों ने लखनऊ के टॉप ऑर्डर को झकझोर दिया. ऋषभ पंत (2 रन) फिर नाकाम रहे, जबकि निकोलस पूरन (44 रन) अकेले संघर्ष करते दिखे.

पंजाब किंग्स को मिली शानदार जीत. Image Credit: @tv9

Punjab kings win: आईपीएल मुकाबले में पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 8 विकेट से हराया. छोटे कद के प्रभसिमरन सिंह ने अपनी दमदार बल्लेबाजी से कमाल कर दिया. उन्होंने 34 गेंदों पर ताबड़तोड़ 69 रन बनाए और अपनी टीम पंजाब किंग्स (PBKS) को शानदार जीत दिलाई. 172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब को प्रभसिमरन की धुआंधार पारी से तेज शुरुआत मिली. उन्होंने पहले 10 ओवरों में 9 चौके और 3 छक्के जड़कर लखनऊ के गेंदबाजों को बेबस कर दिया और मैच को एकतरफा बना दिया.

पीटीआई के मुताबिक, इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर (नाबाद 52 रन, 30 गेंदों पर) ने आसानी से लक्ष्य हासिल किया और पंजाब किंग्स ने 16.2 ओवर में जीत दर्ज कर ली. दूसरी ओर, लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान ऋषभ पंत पूरी तरह बेबस नजर आए और उनकी टीम की खराब फॉर्म जारी रही. युवा बल्लेबाज नेहल वढेरा (नाबाद 43 रन, 25 गेंदों पर) ने शुरुआत में संघर्ष किया, लेकिन बाद में आत्मविश्वास के साथ कुछ अच्छे शॉट लगाए. मैच की असली कहानी दोनों पावरप्ले में लिखी गई, जहां मेजबान टीम पूरी तरह से पिछड़ गई और पंजाब ने बाजी मार ली.

ये भी पढ़ें- मार्च में हर दिन UPI से हुए औसतन 79,903 पेमेंट, बन गया 24.77 लाख करोड़ के ट्रांजेक्शन का

39 रन पर 3 विकेट गंवा दिए

बैटिंग पावरप्ले में लखनऊ की हालत खराब हो गई थी. टीम ने महज 39 रन पर 3 विकेट गंवा दिए, जिससे मध्यक्रम पर पूरा दबाव आ गया. पंजाब किंग्स के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. अर्शदीप सिंह (4 ओवर, 3/43), लॉकी फर्ग्यूसन (3 ओवर, 1/26), मार्को यानसेन (4 ओवर, 1/28), ग्लेन मैक्सवेल (3 ओवर, 1/22) और युजवेंद्र चहल (4 ओवर, 1/36) ने मिलकर लखनऊ की बल्लेबाजी को बुरी तरह झकझोर दिया. जब पंजाब किंग्स बल्लेबाजी करने उतरी, तो प्रभसिमरन सिंह ने तूफानी अंदाज में खेलते हुए पहले 6 ओवरों में टीम के 62 में से 45 रन अकेले बना दिए, और तेज गेंदबाजों के साथ स्पिनर्स को भी जमकर धोया.

प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर पाए

लखनऊ सुपर जायंट्स का गेंदबाजी आक्रमण इस IPL में अब तक सबसे कमजोर नजर आ रहा है. तेज गेंदबाज मयंक यादव अनिश्चितकाल के लिए बाहर हैं, जबकि मुख्य स्पिनर रवि बिश्नोई इस सीजन में लय में नहीं दिख रहे. ऐसे में टीम के गेंदबाज उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पा रहे हैं. गेंदबाजी आक्रमण में शार्दुल ठाकुर, जिन्हें शुरुआत में किसी ने नहीं खरीदा था, और अवेश खान, जो लगातार अच्छी लय में नहीं हैं, अब तक प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर पाए.

अर्शदीप सिंह की अच्छी देंगबाजी

इससे पहले, दोहरी गति वाली पिच पर पंजाब किंग्स के गेंदबाजों ने अर्शदीप सिंह की अगुवाई में लखनऊ के टॉप ऑर्डर को पहले 6 ओवरों में ही ध्वस्त कर दिया. हालांकि, निकोलस पूरन (44 रन, 30 गेंद) और आयुष बडोनी (41 रन, 33 गेंद) ने संघर्ष किया, लेकिन टीम बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही. इस जीत का श्रेय कप्तान श्रेयस अय्यर को भी जाता है, जिन्होंने समझदारी भरी फील्ड सेटिंग के जरिए लखनऊ को मैच में हावी होने का कोई मौका नहीं दिया.

पिच पर कुछ गेंदें पकड़ बना रही थीं और कुछ ज्यादा उछाल ले रही थीं, लेकिन निकोलस पूरन ही एकमात्र बल्लेबाज थे, जो सहज दिखे. उन्होंने तेज और स्पिन दोनों गेंदबाजों का आत्मविश्वास के साथ सामना किया. अय्यर की रणनीति का असर दिखा, जब उन्होंने पावरप्ले में डीप एक्स्ट्रा कवर लगाया, जिससे पूरन कवर ड्राइव खेलने में असहज हो गए.

ये भी पढ़ें- इस राज्य में महंगा हुआ डीजल, सरकार ने बढ़ाया टैक्स, जानें- कितने रुपये लीटर पर पहुंचा रेट

ऋषभ पंत 2 रन पर आउट

वहीं, LSG के कप्तान ऋषभ पंत (2 रन), जो आईपीएल इतिहास की सबसे महंगी खरीद में से एक हैं, लगातार तीसरी बार फ्लॉप रहे. उनका आउट होना भी बेहद शर्मनाक रहा. ग्लेन मैक्सवेल की एक हल्की शॉर्ट पिच गेंद पर उन्होंने स्क्वायर लेग के पीछे शॉट मारने की कोशिश की, लेकिन चहल को शॉर्ट फाइन लेग पर कैच थमा बैठे.