QS rankings: भारत की 9 यूनिवर्सिटी दुनिया की टॉप 50 में शामिल, 550 की लिस्ट में 79 को मिली जगह

Quacquarelli Symonds (QS) की तरफ से जारी सब्जेक्ट स्पेसिफिक रैंकिंग में भारत की भागीदारी बढ़ी है. इस बार पिछले साल की तुलना में 10 और संस्थान इस सूची में शामिल हुए हैं. मोटे तौर पर दुनिया के 50 शीर्ष संस्थानों में भारत के 9 संस्थान शामिल हैं.

भारत के हायर एजुकेशन संस्थाओं का प्रदर्शन लगातार सुधर रहा है Image Credit: freepik

हायर एजुकेशन सेक्टर के लिए एनालिसिस और कंसल्टेंसी सेवा देने वाली फर्म क्वाक्वेरेली साइमंड्स (QS) ने सब्जेक्ट स्पेसिफिक रैंकिंग के आधार पर दुनिया के शीर्ष 550 संस्थानों की सूची जारी की है. इस सूची में टॉप 50 में भारत की 9 यूनिवसिर्टी शामिल हैं. लिस्ट में शामिल संस्थानों को उनमें पढ़ाए जाने वाले 55 विषयों को 5 प्रमुख श्रेणियों में बांटकर परखा गया है. पांच प्रमुख श्रेणियों में कला और मानविकी, इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी, जीवन विज्ञान और चिकित्सा, प्राकृतिक विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और प्रबंधन शामिल हैं.

कुल भारतीय संस्थानों की उपस्थिति

कुल मिलाकर 79 भारतीय संस्थानों ने इस वर्ष की रैंकिंग्स में स्थान बनाया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 10 अधिक हैं. यह वृद्धि भारत के हायर एजुकेशन में सुधार और विकास को दर्शाती है.

टॉप रैंकिंग वाले संस्थान

इन संस्थानों ने भी दिखाया दम

QS रैंकिंग्स में मूल्यांकन काअधार

QS रैंकिंग्स में विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन पांच प्रमुख संकेतकों पर आधारित होता हैं. इनमें से प्रत्येक संकेतक को भारांक भी दिया गया है. सबसे पहला संकेत अकादमिक प्रतिष्ठा है, जिसे 40% का भारांक दिया गया है. इसके बाद नियोक्ता प्रतिष्ठा को 30% भारांक दिया गया है. इसके बाद उद्धरण यानी साइटेशन्स को 10%, H-इंडेक्स को 10% और इंटरनेशनल रिसर्च नेटवकर् को 10% का भारांक दिया गया है. इन संकेतकों के जरिये संस्थानों की शैक्षणिक गुणवत्ता, अनुसंधान क्षमता, और वैश्विक नेटवर्किंग का मूल्यांकन किया जाता है.