रेलवे के निजीकरण का सवाल ही नहीं उठता, सस्‍ती सेवाओं पर है फोकस: रेल मंत्री

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रेलवे के निजीकरण को लेकर के कोई सवाल ही नहीं बनता है. हम लोगों को सस्ती से सस्ती सेवा देने की कोशिश में जुटे हुए हैं. हमारा लक्ष्य है कि लोगों को 1,000 किलोमीटर की यात्रा 400 रुपये से भी कम में करा सकें. रेल मंत्री ने कहा कि अगले पांच सालों में रेलवे पूरी तरह से बदल जाएगा. रेल की सुविधाएं बदल जाएंगी.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव Image Credit: PTI Images

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रेलवे के निजीकरण को लेकर के कोई सवाल ही नहीं बनता है. हम लोगों को सस्ती से सस्ती सेवा देने की कोशिश में जुटे हुए हैं. रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स यानी आरफीएफ के राइजिंग डे इवेंट में बोलते हुए शुक्रवार को रेल मंत्री ने यह बात कही.  रेलवे के निजीकरण होने को लेकर के सवाल पूछे जाने पर रेल मंत्री ने कहा कि इसका कोई प्रश्न ही नहीं है. रेलवे का निजीकरण नहीं होगा, बल्कि हम रेलवे की सुविधाओं को और सस्ता करने की दिशा में काम कर रहे हैं.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को कहा कि हम रेलवे की सुविधाओं को और बेहतर करने की कोशिश में लगे हुए हैं. साथ ही रेलवे की सुविधाओं को बढ़िया कर रहे हैं. हमारा लक्ष्य है कि लोगों को 1,000 किलोमीटर की यात्रा 400 रुपये से भी कम में करा सकें. रेल मंत्री ने कहा कि अगले पांच सालों में रेलवे पूरी तरह से बदल जाएगा. रेल की सुविधाएं बदल जाएंगी. देश में वंदे भारत, नमो भारत और ट्रेन प्रोटेक्शन मैकेनिज्म पूरे सिस्टम को लीड करेंगे. रेलवे के विकास से न केवल देश का विकास होगा. बल्कि, भारत दुनिया के देशों में विकास के मामले में अग्रणी भूमिका निभाएगा. अश्विनी वैष्णव ने कहा कि  रेलवे के प्राइवेट होने का कोई प्रश्न ही नहीं है. उन्होंने कहा कि इस तरीके की अफवाहें जो फैलाई जा रही हैं वो सरासर गलत है. जो लोग ये अफवाह फैला रहे हैं. उन्हें ये समझना होगा कि रेलवे और डिफेंस दोनों देश के विकास के मुख्य आधार हैं. सिर्फ और सिर्फ राजनीति के लिए इनका इस्तेमाल करना गलत है.

रेलवे के विकास में तेजी आई है- अश्विणी वैष्णव

अश्विणी वैष्णव ने आगे कहा कि हमारा रेलवे बजट 2.5 लाख करोड़ रुपये का है. हमने पिछले 10 सालों में 31,000 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तक पटरियां बिछाईं हैं. जो कि फ्रांस से भी अधिक है. उन्होंने आरपीएफ के बारे में बातचीत करते हुए कहा कि हमने इसके विकास के लिए 35 करोड़ का बजट तय किया गया है.