3 घंटे में जम्मू से श्रीनगर पहुंचेगी वंदे भारत, रेलवे ने जारी किया टाइमटेबल
भारतीय रेलवे ने जम्मू और श्रीनगर के बीच वंदे भारत और दो एक्सप्रेस ट्रेनों का टाइमटेबल जारी किया है. वंदे भारत ट्रेन कटरा से श्रीनगर तक 3 घंटे 10 मिनट में यात्रा करेगी. टिकट कीमत ₹1500-1600 (AC चेयर कार) और ₹2200-2500 (Executive चेयर कार) हो सकती है.
अगले कुछ हफ्तों में जम्मू से श्रीनगर तक की सफर यात्री ट्रेन से कर सकते हैं. रेलवे ने इस रूट पर चलने वाली ट्रेनों का टाइमटेबल जारी कर दिया है, जिसमें एक वंदे भारत ट्रेन और दो एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, जम्मू से कश्मीर यात्रा वंदे भारत ट्रेन 3 घंटे 10 मिनट में पूरी करेगी, जबकि अन्य ट्रेनें इसे 3 घंटे 20 मिनट में कवर करेंगी. हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि दिल्ली से श्रीनगर तक कब से ट्रेनों का संचालन शुरू होगा.
क्या है टाइमटेबल
टाइमटेबल के अनुसार, वंदे भारत ट्रेन श्री माता वैष्णो देवी कटरा (SVDK) से सुबह 8:10 बजे रवाना होगी और 11:20 बजे श्रीनगर पहुंचेगी. यह ट्रेन श्रीनगर से 12:45 बजे अपनी वापसी यात्रा शुरू करेगी और 3:55 बजे एसवीडीके पहुंचेगी. अन्य दो ट्रेनें भी रोजाना राउंड ट्रिप करेंगी.
बता दे की जम्मू क्षेत्र में पहले से ही दो वंदे भारत ट्रेन चल रही है जिसमें जिनमें – ट्रेन नंबर 22439/22440 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा और ट्रेन नंबर 22478/22477 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं.
कितना होगा किराया
कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की टिकट रेट अभी तक तय नहीं हुई हैं, लेकिन यह उम्मीद की जा रही है कि कटरा से श्रीनगर के लिए एसी चेयर कार का किराया ₹1500-1600 और एक्सीक्यूटिव चेयर कार का किराया ₹2200-2500 के बीच हो सकता है.
जम्मू डिविजन का गठन
जम्मू और कश्मीर में रेलवे संचालन को मजबूत करने के लिए मंत्रालय ने जम्मू रेलवे डिवीजन का गठन किया है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को इसका शिलान्यास करेंगे.
जल्द शुरू होगी वंदे भारत स्लीपर
रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वंदे भारत ट्रेन के नए स्लीपर संस्करण का एक वीडियो साझा किया, जिसमें यह ट्रेन 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी. रेलवे ने एक बयान में कहा कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन ने पिछले तीन दिनों में अपने कई परीक्षणों में यह उच्चतम गति हासिल की है. जानकारी के अनुसार, परीक्षण इस महीने के अंत तक जारी रहेंगे, इसके बाद यह विश्वस्तरीय यात्रा देशभर के रेल यात्रियों के लिए उपलब्ध होगी.