रेलवे चलाएगी 500 स्पेशल ट्रेनें, छठ पूजा के बाद वापसी होगी आसान

रेलवे ने छठ पूजा के बाद शहर लौटने वाले लोगों की सुविधा के लिए 500 स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. ये ट्रेनें 8 नवंबर से चलेंगी.

सरकार ने किया स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान Image Credit: GettyImages

केंद्र सरकार ने फेस्टिव सीजन को देखते हुए 500 स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. रेलवे में छठ पूजा और दिवाली पर घर गए लोगों को वापस आने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. रेलवे बोर्ड ने बयान जारी कर कहा कि छठ पूजा से घर लौटने वाले लोगों की भीड़ को कंट्रोल करने के लिए 500 स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है. इन स्पेशल ट्रेनों को 8 नवंबर से चलाया जाएगा.

भारतीय रेलवे की ओर से प्रेस रिलीज जारी कर कहा गया कि छठ पूजा के बाद लोग अपने घरों से शहरों की ओर जाएंगे. ऐसे में स्टेशनों पर भीड़ हो सकती है. इन्हीं सब बातों को ध्यान रखते हुए. 500 स्पेशन ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है. ये ट्रेनें बिहार के समस्तीपुर, दानापुर डिवीजन सहित अन्य रूटों पर चलेंगी. छठ पूजा के बाद 8 नवंबर की शाम से ही ट्रेनों के चलने की व्यवस्था की गई है.

अलग-अलग दिन चलेंगी ट्रेनें

छप पर्व 8 नवंबर को पूरा होगा. उसी के बाद लोग शहरों की ओर लौटने लगेंगे. इसीलिए रेलवे ने अलग-अलग दिनों पर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. 8 तारीख को यात्रियों के फ्लो को कंट्रोल करने के लिए रेलवे की ओर से 164 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. वहीं, रेलवे ने यात्रियों के हुजूम को कंट्रोल करने और उनको आराम से गंतव्य तक पहुंचाने के लिए 9 नवंबर को 160 ट्रेनें, 10 नवंबर को 161 ट्रेनें और 155 ट्रेनें 11 तारीख को चलाने का फैसला किया है. इन ट्रेनों को चलाने के पीछे का लक्ष्य यही है. जैसे लोगों को घर आने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. वैसे शहर वापस जाने में न करना पड़े.

पिछले साल की तुलना में 73 फीसदी बढ़ी ट्रेनें

रेलवे बोर्ड की ओर से बताया गया कि बताया त्योहारी सीजन को देखते हुए. 1 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच 7,724 स्पेशल ट्रेनों को चलाने की घोषणा की गई है, जो कि पिछली साल की तुलना में 73 फीसदी अधिक है. रेलवे ने कहा कि हमारा उद्देश्य त्योहारों पर किसी भी यात्री को किसी प्रकार की असुविधा न हो. भारतीय रेलवे ने छठ पूजा के लिए यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए पिछले चार दिनों में प्रतिदिन औसतन 175 विशेष ट्रेनें चलाई हैं.