Rain Alert: दिल्ली-NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश, जानें रात को कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार दोपहर अचानक मौसम बदला और आसमान में काले बादल छा गए. फिर हल्की बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट आई और होली का मजा बढ़ गया. IMD के अनुसार, अगले कुछ घंटों में और इलाकों में बारिश हो सकती है. बारिश से पहले न्यूनतम तापमान 17.6°C दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.5°C ज्यादा था.

Weather Updates: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के क्षेत्रों (Delhi-NCR) में शुक्रवार दोपहर को मौसम का मिजाज अचानक बदल गया. देखते ही देखते आसमान में काले बदल छा गए और तेज हवा हवाओं के साथ बारिश होने लगी. इससे मौसम सुहाना हो गया और लोगों को बढ़ते तापमान से राहत मिली. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, अगले कुछ घंटों के अंदर दिल्ली-एनसीआर के कई और इलाकों में बारिश हो सकती है.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, अचानक बारिश होने से मौसम ठंडा हो गया है. इस बदलाव ने लोगों को आरामदायक माहौल में होली का मजा लेने का मौका दिया. वहीं, दिन की शुरुआत साफ आसमान और तेज धूप के साथ हुई, जिससे होली का जश्न जोश से भरा रहा. लेकिन दोपहर होते-होते काले बादल छा गए और कई इलाकों में हल्की बारिश होने लगी. नोएडा में भी रिमझिम फुहारें पड़ीं, जिससे त्योहार का मजा दोगुना हो गया. इस अप्रत्याशित बारिश ने गर्मी को कम कर दिया, जिससे लोग खुलकर बाहर होली मना सके.
सुबह 8:30 बजे आर्द्रता का स्तर 80 फीसदी
आईएमडी ने पहले ही होली पर हल्की बारिश की संभावना जताई थी. बारिश से पहले दिल्ली का न्यूनतम तापमान 17.6°C दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.5°C ज्यादा था. सुबह 8:30 बजे आर्द्रता का स्तर 80 फीसदी था, जिससे मौसम सुहावना बना रहा और लोगों ने आराम से होली का आनंद लिया. आईएमडी के ताजा अपडेट के अनुसार, रात में बहुत हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है. अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंचने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें- साइबर ठगी के शिकार होने पर तुरंत इस पोर्टल पर घर बैठे करें शिकायत, बहुत आसान है तरीका
आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में गुरुवार को अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिससे शहर में गर्मी का मौसम शुरू हो गया है. मंगलवार को शहर में इस साल का अब तक का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया, जब पारा 34.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया – जो सामान्य से 6.4 डिग्री अधिक है. आईएमडी ने कहा कि गुरुवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
दिल्ली की वायु गुणवत्ता
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार शाम 6 बजे दिल्ली की वायु गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में दर्ज की गई, जिसमें वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 170 पर पहुंच गया. शून्य से 50 के बीच का AQI ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच का AQI ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच का AQI ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच का AQI ‘खराब’, 301 से 400 के बीच का AQI ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच का AQI ‘गंभीर’ माना जाता है. शुक्रवार को शाम करीब 4 बजे दिल्ली का AQI 201 पर आ गया.
ये भी पढ़ें- Blinkit की जॉब पोस्ट पर एक दिन में 13,451 आवेदन, सोशल मीडिया में बेरोजगारी की सच्चाई पर छिड़ी
Latest Stories

अमेरिका में रहने वाले गुजराती, पंजाबी से ज्यादा कमाते है…ये है पूरी डिटेल

कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव की बढ़ी मुश्किलें, ED ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस

रेल मंत्री का बड़ा ऐलान, ट्रेन में खाने के लिए नहीं देने होंगे मनमाने पैसे, मेनू और रेट लिस्ट डिस्प्ले करना अनिवार्य
