Rain Alert: बढ़ती गर्मी के बीच राहतभरी खबर, इन राज्यों में हो सकती है बारिश; जानें UP में कैसा रहेगा मौसम
उत्तर प्रदेश में 5 अप्रैल तक तापमान 4-5 डिग्री बढ़कर 40℃ तक पहुंच सकता है, जबकि दिल्ली में लू की संभावना नहीं है. 1-3 अप्रैल के बीच मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और आंध्र प्रदेश में बारिश हो सकती है. महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में आंधी-ओलावृष्टि की संभावना है. छत्तीसगढ़ का राजनांदगांव 42℃ के साथ सबसे गर्म रहा.

Weather Update: उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में और गर्मी बढ़ेगी. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, 5 अप्रैल तक मौसम साफ रहेगा. लेकिन तापमान में 4 से 5 डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती है. अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक पहुंच सकता है. लेकिन यूपी में बढ़ती गर्मी के बीच मौसम विभाग ने दूसरे राज्यों के लिए राहतभरी भविष्यवाणी की है. कई राज्यों में 3 अप्रैल तक बारिश हो सकती है.
आईएमडी की लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, 1, 2 और 3 अप्रैल को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और आंध्र प्रदेश समेत देश के कई हिस्सों में बिजली चमकने और गरज के साथ बारिश हो सकती है. हालांकि, पिछले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और असम में तेज हवाएं चलीं, जिससे बढ़ती गर्मी से कुछ राहत मिली. वहीं, पश्चिम बंगाल में गर्म हवाओं का असर अभी भी जारी है.
ये भी पढ़ें- अब PF से 5 लाख रुपये तक आसानी से निकाल पाएंगे कर्मचारी, EPFO ने ASAC की लिमिट बढ़ाई
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 5 अप्रैल तक दिल्ली में लू चलने की संभावना नहीं है. 1 और 2 अप्रैल को भी आसमान साफ रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 33-35℃ और 34-36℃ तक पहुंच सकता है. वहीं, गुजरात और बिहार में 1 अप्रैल तक तापमान 2 से 3 डिग्री बढ़ सकता है. इसके अलावा, उत्तर-पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान 5 से 7 डिग्री तक बढ़ने की संभावना है.
इन राज्यों में ओलावृष्टि की संभावना
IMD के अनुसार, छत्तीसगढ़ के दक्षिणी हिस्से से तमिलनाडु तक एक लो-प्रेशर लाइन बनी हुई है. इसके अलावा, बंगाल की खाड़ी और नागालैंड के पास चक्रवात सक्रिय है. मौसम विभाग ने महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में 3 अप्रैल तक भारी बारिश, आंधी, बिजली गिरने और ओलावृष्टि की संभावना जताई है.
ये भी पढ़ें- उतार-चढ़ाव के बाजार में Midcap, Smallcap Share कब चलेंगे?
छत्तीसगढ़ रहा सबसे गर्म
पिछले हफ्ते सबसे अधिक तापमान छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव, महाराष्ट्र के चंद्रपुर और ओडिशा के संबलपुर में दर्ज किया गया, जो 42 डिग्री सेल्सियस रहा. इन इलाकों के मौसम में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी हिमालय, मध्य-पूर्व और पूर्वोत्तर भारत, दक्षिणी प्रायद्वीप और महाराष्ट्र में 3 अप्रैल तक तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा.
Latest Stories

IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत का फ्लॉप शो जारी, एक मैच के लिए मिलते हैं इतने पैसे

2 अप्रैल को संसद में पेश होगा वक्फ बिल, जानें वक्फ बोर्ड के पास पूरे देश में कितनी है संपत्ति

LSG vs PBKS: प्रभसिमरन और श्रेयस ने लखनऊ के नाक में किया दम, पंजाब की लगातार दूसरी जीत
