Rain Alert: कल हिमाचल सहित इन राज्यों में हो सकती है बारिश, जानें यूपी-बिहार में कैसा रहेगा मौसम
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौसम विभाग ने सोमवार को धुंध छाए रहने का अनुमान जताया है, जबकि अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 29 और 13 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. राजस्थान में मौसम के अलग-अलग रूप देखने को मिल रहे हैं. कभी बारिश तो कभी सर्दी तो कभी गर्मी हो रही है.
Weather Update: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा है कि आने वाले दिनों में देश की उत्तरी राज्यों बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है. क्योंकि 2 मार्च से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है. इससे उत्तर पश्चिम भारत बहुत अधिक प्रभावित हो सकता है. मौसम विभाग ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर 4 मार्च तक गरज के साथ बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है.
मौसम विज्ञान ने हिमाचल प्रदेश में 3 मार्च को अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश और बर्फबारी के साथ-साथ आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है. स्थानीय मौसम केंद्र ने कहा है कि 26, 27 और 28 फरवरी को हुई भारी बर्फबारी और बारिश के प्रभावों के कारण 3 मार्च को चंबा, कांगड़ा और लाहौल और स्पीति के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने 3 मार्च को राज्य के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी की भविष्यवाणी की है, जबकि 4 मार्च को कई स्थानों पर मध्यम बारिश या बर्फबारी की संभावना है, जबकि 5 से 8 मार्च तक मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है.
राजस्थान में हो सकती है बारिश
वहीं, राजस्थान में मौसम के अलग-अलग रूप देखने को मिल रहे हैं. कभी बारिश तो कभी सर्दी तो कभी गर्मी हो रही है. इसी बीच मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि राजस्थान में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 3 मार्च को बारिश हो सकती है. खास कर गंगानगर, हनुमानगढ़ और आसपास के क्षेत्रों में सोमवार को गरज के साथ हल्की बारिश होगी. वहीं, राज्य के अधिकांश भागों में अगले एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- पहले कुंभ अब यमुना की करेगी सफाई, जानें कितने में आती है ये ‘जादुई’ मशीन
दिल्ली में छाए रहेंगे धुंध
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौसम विभाग ने सोमवार को धुंध छाए रहने का अनुमान जताया है, जबकि अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 29 और 13 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. रविवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 14.8 डिग्री सेल्सियस रहा. आर्द्रता का स्तर 81 प्रतिशत से 33 प्रतिशत के बीच रहा. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कहा कि शाम छह बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 122 के साथ ‘मध्यम’ श्रेणी में थी. 0-50 के बीच का स्तर ‘अच्छा’, 51-100 के बीच का स्तर ‘संतोषजनक’, 101-200 के बीच का स्तर ‘मध्यम’, 201-300 के बीच का स्तर ‘खराब’, 301-400 के बीच का स्तर ‘बहुत खराब’ और 401-500 के बीच का स्तर ‘गंभीर’ माना जाता है.
यूपी-बिहार में कैसा रहेगा मौसम
उत्तर प्रदेश में अब मौसम साफ रहने की उम्मीद है. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि उत्तर प्रदेश में अगले 24 घंटे तक मौसम साफ रहेगा. अधिकांश हिस्सों में बादल छंट जाएंगे और धूप खिली रहेगी. हालांकि, इससे तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन मौसम सामान्य रहेगा. वहीं, बिहार में मार्च का महीने बहुत गर्म रहने की संभावना है. 5 मार्च तक अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 से 16 डिग्री तक रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल के 6 सबसे अमीर मंदिर, जिनसे सरकार ‘मांग रही पैसा’, इनके पास कितना क्विंटल सोना, कैश और बैंक FD