Rain Alert: दिल्ली में गरज के साथ बारिश की चेतावनी, एयरपोर्ट पर 350 से ज्यादा फ्लाइट्स की उड़ान में देरी
भारतीय मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश की चेतावनी दी है, जबकि पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात में हीटवेव जारी है. दिल्ली एयरपोर्ट पर धूल भरे तूफान के कारण 350 से ज्यादा फ्लाइट्स में देरी हुई. एयर इंडिया और इंडिगो ने यात्रियों को फ्लाइट शेड्यूल में संभावित बदलाव और देरी के बारे में चेतावनी दी है.

Delhi Weather: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने गरज और चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है. उसने भविष्यवाणी की है कि दिल्ली-एनसीआर में अगले कुछ घंटों के अंदर गरज के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान तेज हवाएं भी चल सकती हैं. इसके लिए उसने अलर्ट जारी किया है. हालांकि, उसने ये भी कहा है कि पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात में हीटवेव की चेतावनी अभी भी जारी है.
वहीं, दिल्ली में भारी ट्रैफिक जाम और खराब मौसम के कारण शनिवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर 350 से ज्यादा फ्लाइट्स देरी से चलीं. शुक्रवार को आए धूल भरे तूफान की वजह से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGI) पर उड़ानों का संचालन प्रभावित हुआ था. इसका असर शनिवार को भी देखने को मिला. शुक्रवार शाम से शनिवार सुबह तक, कई घरेलू उड़ानों में देरी हुई. कुछ फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया और कई को कैंसिल भी करना पड़ा. इससे दिल्ली आने-जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी.
ये भी पढ़ें- पटना में सोने की कीमतों में भारी बढ़ोतरी, 9400 प्रति ग्राम के पार पहुंचा सोना
फ्लाइट संचालन धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है
दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट संचालन धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है, लेकिन बीती रात के खराब मौसम का असर अभी भी कुछ उड़ानों पर दिख रहा है. DIAL (Delhi International Airport Limited) ने शनिवार दोपहर 2:07 बजे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा कि हमारी ग्राउंड टीम और सभी संबंधित विभाग मिलकर काम कर रहे हैं ताकि यात्रियों को कम से कम परेशानी हो.
350 से ज्यादा फ्लाइट्स की देरी से उड़ान
फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट Flightradar24.com के अनुसार, दिल्ली एयरपोर्ट से 350 से ज्यादा फ्लाइट्स देरी से उड़ान भर रही हैं, और औसतन हर फ्लाइट में 40 मिनट से ज्यादा की देरी हो रही है. इंडिगो (IndiGo) ने शनिवार दोपहर 1:32 बजे X पर कहा कि दिल्ली में लगातार चल रहे एयर ट्रैफिक जाम के कारण फ्लाइट्स को टेकऑफ और लैंडिंग की इजाजत मिलने में देर हो रही है. इसका असर हमारी बाकी उड़ानों पर भी पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में महिलाओं को इलेक्ट्रिक दोपहिया खरीदने पर मिलेंगे 36,000 रुपये! सरकार ला रही है बड़ी स्कीम
Latest Stories

ऑक्शन में नहीं बिके ये खिलाड़ी, फिर भी IPL में छोड़ी अपनी छाप; रिप्लेसमेंट के बाद मचा दिया धमाल

LSG vs GT: लखनऊ ने लगाई जीत की हैट्रिक, 6 विकेट से गुजरात को दी शिकस्त

राम मंदिर की तर्ज पर बनेगा मां जानकी मंदिर, तैयार होगा 5 स्टार होटल, नए बिहार के लिए खर्च होंगे 1328 करोड़
