Rajasthan Budget 2025: 1.25 लाख नौकरियों की घोषणा, 150 यूनिट तक फ्री बिजली – बजट की बड़ी बातें

राजस्थान बजट 2025: सरकार ने बजट 2025-26 पेश कर दिया है. बजट में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए 1.25 लाख नए पदों पर भर्ती की घोषणा की है. यह निर्णय राज्य में बेरोजगार युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर होगा और राजस्थान की आर्थिक प्रगति में योगदान करेगा. यहां जानें बजट की बड़ी बातें...

राजस्थान सरकार ने पेश किया बजट 2025-26 Image Credit: PTI

Rajasthan Budget 2025-26: राजस्थान की उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बुधवार, 19 फरवरी को वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया है. इस बजट में मुख्य रूप से रोजगार, जल आपूर्ति सुधार और इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर दिया गया है. उन्होंने बिजली और कृषि क्षेत्र को मजबूत करने के लिए भी कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं.

दिया कुमारी ने आगामी वर्ष में सरकारी विभागों और राज्य की कंपनियों में 1.25 लाख पदों पर भर्ती की घोषणा की है. उन्होंने बजट भाषण में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में हमारी सरकार ने अपने कार्यकाल के प्रथम वर्ष में ही राज्य में विकास के नए कीर्तिमान स्‍थापित करते हुए जनता द्वारा व्‍यक्‍त किए गए विश्वास को सही प्रमाणित किया है.’’

कुमारी ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में राज्य का सकल घरेल उत्पाद (जीडीपी) 2025-26 में बढ़कर 19,89,000 रुपये से अधिक होने का अनुमान है.’’

उन्होंने ये भी कहा कि, ‘‘हम प्रदेश में विकास की गति को इसी प्रकार निरंतर रख वर्ष 2030 तक 350 अरब डॉलर अर्थव्यवस्था का निर्माण करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हमने कैपेक्स में 40 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि करते हुए 9600 किलोमीटर से अधिक नई सड़कों का निर्माण और 13000 किलोमीटर से अधिक सड़कों को अपग्रेड किया है.’’

बिजली और रिन्यूएबल एनर्जी पर प्रमुख योजनाएं

  • 5 लाख नए घरेलू बिजली कनेक्शन दिए जाएंगे
  • कृषि क्षेत्र के लिए 5,000 नए बिजली कनेक्शन प्रदान किए जाएंगे
  • पात्र परिवारों को 150 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी
  • लाभार्थियों के घरों में सोलर पैनल लगाए जाएंगे, जिससे नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा और किसानों को अधिक सहायता मिलेगी

राजस्थान को 350 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य

मुख्यमंत्री ने बजट पेश करते हुए राज्य की आर्थिक प्रगति पर जोर दिया और कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि राजस्थान 2030 तक 350 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बने.

बजट 2025-26 की मुख्य घोषणाएं

  • सरकारी विभागों और राज्य उपक्रमों में 1.25 लाख पदों पर भर्ती की जाएगी
  • राज्य के बुनियादी ढांचे को मजबूती देने के लिए बड़े निवेश की योजना बनाई गई है
  • 9 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए लगभग 60,000 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है