‘रतन टाटा को मिले भारत रत्‍न’, महाराष्‍ट्र कैबिनेट ने लगाई मुहर; केंद्र से की जाएगी गुजारिश

टाटा संस के चेयरमैन रतन टाटा का निधन हो गया. महाराष्ट्र शिंदे सरकार ने कैबिनेट बैठक में टाटा को श्रद्धांजलि दी साथ ही उन्हें भारत के सर्वोच्च पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित करने को लेकर प्रस्ताव भी पारित किया है.

"रतन टाटा को मिले भारत रत्न" Image Credit: @PTI

टाटा संस के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा का निधन हो गया. 9 अक्टूबर की देर रात को टाटा ने मुंबई के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली. रतन टाटा के निधन के बाद महाराष्ट्र कैबिनेट की बैठक में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई वहीं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शोक प्रस्ताव भी पेश किया. इससे इतर कैबिनेट ने रतन टाटा को भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित करने के लिए केंद्र सरकार से अनुरोध करते हुए एक और प्रस्ताव पारित किया है.

महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने पारित किया प्रस्ताव

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, मंत्रिमंडल ने रतन टाटा के निधन पर शोक प्रस्ताव भी पारित किया. रतन टाटा के निधन के बाद सीएम एकनाथ शिंदे ने शोक जताते हुए उन्हें देश का अभियान बताया. उन्होंने टाटा के निधन पर महाराष्ट्र में एक दिन के लिए शोक की घोषणा भी की है. रतन टाटा का पार्थिव शरीर राष्ट्रीय ध्वज में लिपट कर राष्ट्रीय कला केंद्र (एनसीपीए) के लॉन में जनता के अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है. टाटा ट्रस्ट के जारी बयान के अनुसार, आज यानी 10 अक्टूबर के शाम 4 बजे रतन टाटा के शरीर को अंतिम यात्रा पर ले जाया जाएगा.

झारखंड में भी एक दिवसीय शोक

बता दें कि रतन टाटा को ब्लड प्रेशर से जुड़ी परेशानी के बाद 9 अक्टूबर शाम तकरीबन 6 बजे मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसके काफी समय बाद रात के तकरीबन 11:30 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली थी. रतन टाटा के निधन को लेकर महाराष्ट्र के अलावा झारखंड में भी एक दिवसीय शोक की घोषणा की गई है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “झारखंड जैसे पिछड़े राज्य को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने वाले टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन और पद्म विभूषण रतन टाटा के निधन पर एक दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की गई है.”