रतन टाटा के निधन पर इन राज्यों में झुका रहेगा आधा तिरंगा, TCS ने भी की ये घोषणा

86 वर्षीय रतन टाटा ने 9 अक्टूबर को मुंबई के अस्पताल में आखिरी सांस ली. महाराष्ट्र और झारखंड सहित कई राज्यों ने गुरुवार को यानी 10 अक्टूबर को राजकीय शोक रखने की घोषणा की है. इसके अलावा टीसीएस ने भी दूसरी तिमाही के नतीजों को टाल दिया है.

रतन टाटा टाइमलाइन: 1981 से रिटायरमेंट तक टाटा समूह को $100 अरब की कंपनी बना दिया Image Credit: @PTI

दिग्गज उद्योगपति और टाटा संस के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा का निधन हो गया. 9 अक्टूबर की देर रात को 86 वर्षीय टाटा ने आखिरी सांस ली. रतन टाटा के देहांत पर राजनेताओं से लेकर बिजनेसमैन तक, सभी ने दुख व्यक्त किया है. अब महाराष्ट्र और झारखंड सहित कई राज्यों ने गुरुवार को यानी 10 अक्टूबर को राजकीय शोक रखने की घोषणा की है.

महाराष्ट्र में एक दिवसीय शोक

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि दिवंगत आत्मा के सम्मान में 10 अक्टूबर को राज्य के सभी सरकारी कार्यालयों पर राष्ट्रीय तिरंगा आधा झुका रहेगा. इससे इतर न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में होने वाले सभी मनोरंजन कार्यक्रमों पर एक दिन के लिए रोक लगा दी है. बता दें कि रतन टाटा का पार्थिव शरीर दक्षिण मुंबई में स्थित राष्ट्रीय कला प्रदर्शन केंद्र (एनसीपीए) जाएगा जहां पर लोग सुबह 10:30 बजे से दोपहर के 03:30 बजे तक उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे.

झारखंड में भी एक दिन का शोक

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी पूर्व टाटा चेयरमैन के निधन पर एक दिवसीय शोक की घोषणा की है. मुख्यमंत्री सोरेन ने सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “झारखंड जैसे पिछड़े राज्य को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने वाले टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन और पद्म विभूषण रतन टाटा के निधन पर एक दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की गई है.”

टीसीएस ने रद्द की प्रेस कॉन्फ्रेंस

इससे इतर टाटा कंसल्टेंसी सर्विस लिमिटेड (टीसीएस) आज यानी 10 अक्टूबर को निर्धारित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये अपनी दूसरी तिमाही के प्रदर्शन की घोषणा करने वाली थी, लेकिन पीटीआई के मुताबिक टीसीएस ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को रद्द कर दिया है.

प्रधानमंत्री सहित कई लोगों ने जताया शोक

बता दें कि 9 अक्टूबर की देर रात को 86 वर्षीय रतन टाटा ने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आखिरी सांस ली. बताया जा रहा है कि ब्लड प्रेशर से संबंधी परेशानी के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया. रतन टाटा के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी से लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस के नेता राहुल गांधी, दिग्गज उद्योगपति आनंद महिंद्रा और गौतम अडानी समेत कई लोगों ने शोक व्यक्त किया है.