रतन टाटा के टाटा घराने का इतिहास क्या है? परिवार में कौन-कौन हैं?

रतन टाटा ने शादी नहीं की इसलिए उनका अपना परिवार नहीं है लेकिन वे जिस टाटा परिवार के सदस्य हैं उसमें और कौन-कौन हैं? टाटा घराने का इतिहास कहां से मिलता है, यहां जानें...

रतन टाटा के टाटा घराने का इतिहास क्या है? परिवार में कौन-कौन हैं? Image Credit:

टाटा का कारोबार जितना बड़ा है उतना ही बड़ा टाटा का घराना भी है. रतन टाटा जिनका 9 अक्टूबर को 86 साल की उम्र में निधन हो गया. इन्होंने खुद अपना परिवार कभी नहीं शुरू किया लेकिन ये जिस टाटा परिवार का हिस्सा हैं उसमें कौन-कौन हैं ये आपको बताते हैं.

टाटा परिवार का ट्रैक रिकॉर्ड रतन दोराब टाटा से मिलता है. ये हम आपको टाटा सेंट्रल आर्काइव के हवाले से बता रहे हैं. इनके दो बेटे थे, जिनमें से एक थे नुसरवानजी टाटा. नुसरवानजी टाटा एक पारसी पुजारी थे. इनके साथ ही टाटा ने बिजनेस में कदम रखा.

नुसरवानजी टाटा के बेटे जमशेदजी टाटा थे जिन्होंने ने टाटा समूह की नींव रखी. गुजरात के नवसारी के रहने वाले टाटा फिर मुंबई आए और यहां उन्होंने 1868 में 21000 रुपये के निवेश के साथ एक ट्रेडिंग कंपनी शुरू की.

जमशेदजी टाटा के सबसे बड़े बेटे हुए दोराबजी टाटा जिन्होंने टाटा समूह की कमान संभाली. इन्ही के छोटे भाई रतनजी टाटा भी अपना बड़ा योगदान देते रहे.

अब रतन टाटा के एक बेटे का नाम था जेआरडी टाटा (जहांगीर रतनजी दादाभाई टाटा). इनकी मां सुजैन ब्रिएरे (Suzanne Brière) थीं, जो कि एक फ्रांसीसी महिला थीं.

इनके अलावा रतनजी टाटा के नवल टाटा को अडॉप्ट किया था. टाटा ग्रुप को आगे बढ़ाने में इनकी एक बड़ी भूमिका मानी जाती है.

फिर आए रतन टाटा

8 दिसंबर 1937 को रतन टाटा का जन्‍म हुआ, इनके पिता थे नवल टाटा और मां का नाम सूनी टाटा था. रतन टाटा जमशेदजी टाटा के परपोते थे. रतन टाटा का टाटा समूह में योगदान किसी को बताने की जरूरत नहीं है. लेकिन रतन टाटा ने कोई शादी नहीं कि ना ही इनके बच्चे हैं.

रतन टाटा के सगे भाई हैं जिनका नाम जिम्‍मी टाटा है. इन्होंने भी किसी से शादी नहीं की. यह रतन टाटा से पहले ही रिटायर हो गए थे.

रतन टाटा के बाद कौन हैं?

रतन टाटा के सौतेले भाई हैं नोएल टाटा जो रतन टाटा से 20 साल छोटे हैं. ये अभी भी टाटा कंपनियों में एक्टिव हैं. इनकी शादी Aloo Mistry से हुई है. दोनों के तीन बच्चे हैं, जिनका नाम नेविल, लीह और माया टाटा है. नेविल ने किर्लोसकर ग्रुप की मानसी किर्लोसकर से शादी की है. माना जाता है कि इन्हीं तीनों में से कोई टाटा समूह की कमान संभालेगा.