रहाणे पर भारी विराट की पारी, पहले मैच में KKR को RCB ने हराया; तीन विकेट से विजयी

आज आईपीएल का पहला मैच ईडन गार्डन्स में खेला गया. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए KKR ने 8 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए. जवाब में उतरी RCB की टीम ने सिर्फ 3 विकेट के नुकसान पर यह लक्ष्य हासिल कर लिया. KKR की ओर से कप्तान रहाणे ने 56 रनों की पारी खेली, वहीं RCB की ओर से विराट कोहली ने 59 रनों की अहम पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई.

विराट कोहली Image Credit: PTI

IPL अपने जिस अंदाज के लिए जाना जाता है, उसका आगाज भी कुछ इसी तरह हुआ. पहले ही मैच में कई गगनचुंबी छक्कों ने दर्शकों के दिल जीत लिए. RCB और KKR के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए पहले मैच में बेंगलुरु को बड़ी जीत मिली. RCB ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और आखिरकार उनका यह फैसला सही साबित हुआ. कोलकाता के 174 रनों के जवाब में बेंगलुरु ने 3 विकेट के नुकसान पर आईपीएल का पहला मैच अपने नाम कर लिया.

तेज शुरुआत के बावजूद KKR 174 पर ढेर

कोलकाता की तेज शुरुआत हुई, लेकिन टीम सिर्फ 174 रन ही बना सकी. कप्तान अजिंक्य रहाणे ने अपनी रणजी फॉर्म को बरकरार रखते हुए मात्र 31 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 56 रन बनाए. सुनील नारायण ने भी आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 169 के स्ट्राइक रेट से 26 गेंदों में 44 रन बनाए. नारायण और रहाणे के अलावा सिर्फ अंगक्रिश रघुवंशी ही डबल डिजिट में पहुंच पाए. अंगक्रिश रघुवंशी ने 30 रनों की पारी खेली.

हालांकि, जैसी उम्मीद की जा रही थी, निचले क्रम के बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके. रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल ने केकेआर के प्रशंसकों को निराश किया और क्रमशः 12 और 4 रनों की पारी खेली. RCB की तरफ से क्रुणाल पांड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए, वहीं जोश हेजलवुड को 2 सफलताएं मिलीं.

यह भी पढ़ें: IPL 2025 में किसे मिलेगा पर्पल और ऑरेंज कैप, इस मशहूर क्रिकेटर ने की भविष्यवाणी

विराट पारी के दम पर RCB की जीत

जवाब में RCB की टीम ने सिर्फ 16.2 ओवर में 7 विकेट से जीत हासिल कर ली. RCB की ओर से फिल साल्ट और विराट कोहली ने दमदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और बेंगलुरु पर दबाव नहीं बनने दिया. फिल साल्ट ने 31 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली, वहीं विराट कोहली ने 36 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 59 रन बनाए. KKR के किसी भी गेंदबाज ने RCB पर दबाव बनाने में सफलता हासिल नहीं की. वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती और सुनील नारायण ने एक-एक विकेट हासिल किया.