RCB vs KKR Predicted XI: नए कप्तानों के साथ विजयी आगाज को बेताब दोनों टीमें, विराट के साथ कौन करेगा ओपनिंग?
RCB vs KKR Predicted XI: शनिवार को सिटी ऑफ जॉय कोलकाता में दो टीमों के बीच धमाकेदार मुकाबला देखने को मिल सकता है. RCB नए कप्तान के साथ KKR के खिलाफ अपनी हार का सिलसिला तोड़ने के लिए बेताब होगी.
RCB vs KKR Predicted XI: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के 18वें सीजन का आगाज शनिवार 22 मार्च से हो रहा है. इस सीजन का पहला मुकाबला ही धमाकेदार होने की उम्मीद है, क्योंकि मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम ईडन गार्डन्स में आमने-सामने होंगी. दोनों ही टीम इस सीजन नए कप्तान के साथ उतर रही हैं. KKR की कमान अनुभवी अजिंक्य रहाणे संभाल रहे हैं. वहीं, रजत पाटीदार के हाथों में RCB के नेतृत्व की बागडोर है. कुल मिलाकर शनिवार को सिटी ऑफ जॉय कोलकाता में दो टीमों के बीच धमाकेदार मुकाबला देखने को मिल सकता है. इसके लिए दोनों ही कप्तानों की रणनीति बैलेंस और विनिंग प्लेइंग इलेवन तैयार करने की होगी.
RCB नए कप्तान के साथ KKR के खिलाफ अपनी हार का सिलसिला तोड़ने के लिए बेताब होगी, क्योंकि KKR के खिलाफ RCB को अपने पिछले चार मुकाबलों में मात खानी पड़ी है. दूसरी तरफ रहाणे सीजन की शुरुआत जीत के साथ करने की रणीनीति तैयार कर रहे हैं.
RCB में ऑक्शन में दिखाया था दम
अपना पहला IPL खिताब जीतने के लिए RCB के मैनेजमेंट ने ऑक्शन में दम दिखाया था और जोरदार खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा था. RCB ने ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन को 8.75 करोड़ रुपये और विकेटकीपर-बल्लेबाज फिल साल्ट को 11.50 करोड़ रुपये में खरीदा है.
भुवनेश्वर कुमार (10.75 करोड़ रुपये) और जोश हेजलवुड (12.50 करोड़ रुपये) जैसे खिलाड़ी गेंदबाजी लाइनअप में पैनापन लाएंगे.
खिताबी कप्तान को नहीं किया रिटेन
केकेआर ने अपने सभी छह रिटेंशन का इस्तेमाल अपनी कोर टीम को बरकरार रखने के लिए किया था. खास बात यह है कि टीम ने श्रेयस अय्यर को रिटेन नहीं किया, जिन्होंने टीम को खिताबी जीत दिलाई थी.
आमने-सामने KKR-RCB
KKR और RCB आईपीएल में 34 बार आमने-सामने हुए हैं. इनमें से KKR ने 20 बार जीत दर्ज की है जबकि RCB ने 14 मैच जीते हैं. अपने पिछले पांच मुकाबलों में RCB को सिर्फ़ एक जीत मिली है. KKR ने अपने पिछले चार मुकाबलों में RCB को पटखनी दी है.
कैसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI
RCB Playing XI (संभावित)
फिल साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, टिम डेविड, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा.
इम्पैक्ट प्लेयर: रसिख सलाम/देवदत्त पडिक्कल
KKR Playing XI (संभावित)
सुनील नरेन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन, वरुण चक्रवर्ती.
इम्पैक्ट प्लेयर: वैभव अरोड़ा