RCB vs RR: नहीं काम आया यशस्वी का अर्धशतक, RCB ने 9 विकेट से जीता मैच, सॉल्ट-कोहली का चला बल्ला

जयपुर के सवाई मान सिंह स्डेडियम में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला खत्म हुआ. मैच में आरसीबी को राजस्थान के खिलाफ बड़ी जीत मिली है. आरसीबी ने 9 विकेट से मैच अपने नाम किया है. जानें किसने कितना बनाया.

आरसीबी ने जीता मुकाबला Image Credit: @IPL

IPL 2025 RCB vs RR: IPL 2025 का 28वां मैच जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला गया. यह मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया था. मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से हरा दिया है. आरसीबी ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया जो सही साबित होता हुआ दिख रहा है. 4 विकेट के नुकसान पर राजस्थान ने 20 ओवर में आरसीबी को 174 रन का टारगेट दिया था. बैटिंग के लिए उतरी आरसीबी की टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर मैच को 18वें ओवर में ही खत्म कर दिया. आरसीबी की ओर से फिल सॉल्ट की तूफानी पारी ने टीम को जीत के और करीब ला दिया था. इससे इतर कोहली और देवदत्त की शानदार पारी ने जीत को आरसीबी के पाले में डाल दिया.

राजस्थान रॉयल्स की पारी

टॉस हारकर बैटिंग के लिए उतरे आरआर ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए थे. इसमें यशस्वी जयसवाल ने 47 गेंदों पर 75 रन की शानदारी पारी खेली थी. वहीं ध्रुव जुरेल ने भी 23 गेंदों पर नाबाद 35 रन का योगदान टीम को दिया था. हालांकि कप्तान संजू सैमसन ने 19 गेंदों में 15 रन ही बना पाए. उसके बाद क्रुणाल पांड्या के बॉल पर जितेश शर्मा ने स्टंपिंग कर उन्हें पवेलियन भेज दिया. उसके बाद रियान पराग ने 22 गेंदों में 30 रन बनाकर कोहली के हाथ में कैच दे दिया. हेटमायर ने भी टीम के लिए 9 रनों का योगदान दिया. वहीं आखिर में उतरे नीतिश राणा ने एक चौका मारकर पहली इनिंग को समाप्त कर दिया.

बेंगलुरु ने खत्म किया मैच

173 रनों का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम को पहला झटका 9वें ओवर में बतौर सॉल्ट लगा. उस वक्त टीम का स्कोर 92 रन था. सॉल्ट ने अकेले 33 गेंद पर 65 रन बनाए थे. उसके बाद उन्हें कार्तिकेय ने पवेलियन भेज दिया. वहीं उनके साथ विराट कोहली ने भी 45 गेंदों पर 62 रन की शानदार पारी खेली. इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर आए देवदत्त पडिक्कल ने भी अपना इंपैक्ट दिखाया और 28 गेंद पर 40 रन लगा दिए. इन प्लेयर्स के अलावा राजस्थान ने 8 रन एक्स्ट्रा के तौर पर दे दिया. 1 नो बॉल और 7 वाइड. बॉलिंग टेबल के आधार पर बात करें तो सबसे महंगा ओवर आर्कर का था. उन्होंने 4 ओवर में 36 रन दिए. उसके बाद हसरंगा ने 3 ओवर में 33 रन दे दिया.