शुरू हुआ श्री अमरनाथ यात्रा का रजिस्ट्रेशन, 600 बैंक ब्रांच से कर सकेंगे आवेदन; जानें प्रॉसेस
श्री अमरनाथ यात्रा 2025 की घोषणा हो चुकी है. यह पवित्र यात्रा 3 जुलाई से 9 अगस्त तक चलेगी. श्रद्धालु पहलगाम और बालटाल मार्गों से यात्रा कर सकेंगे. रजिस्ट्रेशन 15 मार्च से शुरू हो गया है, जिसकी फीस ₹220 तय की गई है. श्रद्धालु ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों माध्यमों से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए e-KYC, RFID कार्ड और ऑन-स्पॉट रजिस्ट्रेशन जैसी व्यवस्थाएं लागू की गई हैं.
Shri Amarnath Yatra 2025 Registration Process: श्री अमरनाथ यात्रा 2025 की तारीखों का ऐलान हो चुका है. इस बार यह यात्रा 3 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त तक चलेगी. श्रद्धालु इस यात्रा को दो रूटों से कर सकेंगे ,पहला पहलगाम (अनंतनाग) और दूसरा बालटाल (गांदरबल) से. यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन आज यानी 15 मार्च से शुरू हो गया है. 5 मार्च को श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की 48वीं बैठक के दौरान यात्रा की तारीखों का ऐलान किया गया.
यहां से कराएं रजिस्ट्रेशन
श्रद्धालु यात्रा के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसकी फीस 220 रुपये
रखी गई है. यात्री 600 से अधिक बैंक शाखाओं से ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इस बार प्रशासन को उम्मीद है कि 6 लाख से अधिक श्रद्धालु यात्रा करेंगे. यात्रा को सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने के लिए श्राइन बोर्ड ने कुछ अहम फैसले लिए हैं, जिनमें शामिल हैं e-KYC,RFID कार्ड ऑन-स्पॉट रजिस्ट्रेशन जैसी व्यवस्थाएं शामिल है.
ये भी पढ़ें- लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में लगी भीषण आग, मरीजों को निकाला गया बाहर, मौके पर पहुंचे डिप्टी CM
कैसे करें रजिस्ट्रेशन
पहले आओ, पहले पाओ आधार पर रजिस्ट्रेशन:
- रजिस्ट्रेशन तय तारीख से अधिकृत बैंक शाखाओं में शुरू होता है और प्रतिदिन/प्रत्येक मार्ग के लिए सीमित कोटा होता है.
- आयु और हेल्थ स्टैंडर्ड
13 वर्ष से कम, 75 वर्ष से अधिक और 6 सप्ताह से अधिक की गर्भवती महिलाएं पात्र नहीं हैं.सभी यात्रियों को अनिवार्य स्वास्थ्य प्रमाणपत्र (CHC) प्रस्तुत करना होता है. - फॉर्म और सर्टिफिकेट व्यवस्था
आवेदन फॉर्म और CHC का प्रारूप SASB वेबसाइट पर उपलब्ध होता है. कुछ शाखाएं ये फॉर्म मुफ्त भी देती हैं. - जरूरी डाक्यूमेंट
रजिस्ट्रेशन के लिए यात्री को, भरा हुआ आवेदन फॉर्म, CHC (निर्धारित तारीख के बाद जारी) और 4 पासपोर्ट साइज फोटो देने होंगे. - फॉर्म की जांच
रजिस्ट्रेशन अधिकारी यह जांचता है कि सभी दस्तावेज सही और अधिकृत स्रोत से हैं या नहीं. - यात्रा परमिट (YP) का जारी होना
बालटाल और पहलगाम मार्ग के लिए रंग-कोडेड YP जारी किया जाता है (जैसे सोमवार को Pahalgam – Lavender, Baltal – Lemon Chiffon)। केवल उसी दिन यात्रा संभव होगी जो YP पर छपा होगा. - डेट की प्रूफिंग और टेपिंग
यात्रा वर्ष और दिनांक स्टैम्प कर के YP पर चिपकाई जाती है और ट्रांसपेरेंट टेप से सुरक्षित की जाती है, ताकि छेड़छाड़ न हो. - डेटा की रिपोर्टिंग
हर दिन जारी हुए YP का विवरण (नाम, रूट, दिनांक, अगली सूचना व्यक्ति आदि) ईमेल द्वारा SASB को भेजा जाता है. - रजिस्ट्रेशन के बाद की प्रक्रिया
रजिस्ट्रेशन पूर्ण होने पर सभी फॉर्म और उपयोग न हुए YP फॉर्म्स CEO, SASB को भेजे जाते हैं. जरूरत पड़ने पर बैंक सामान्य समय के बाद भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.