शुरू हुआ श्री अमरनाथ यात्रा का रजिस्ट्रेशन, 600 बैंक ब्रांच से कर सकेंगे आवेदन; जानें प्रॉसेस

श्री अमरनाथ यात्रा 2025 की घोषणा हो चुकी है. यह पवित्र यात्रा 3 जुलाई से 9 अगस्त तक चलेगी. श्रद्धालु पहलगाम और बालटाल मार्गों से यात्रा कर सकेंगे. रजिस्ट्रेशन 15 मार्च से शुरू हो गया है, जिसकी फीस ₹220 तय की गई है. श्रद्धालु ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों माध्यमों से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए e-KYC, RFID कार्ड और ऑन-स्पॉट रजिस्ट्रेशन जैसी व्यवस्थाएं लागू की गई हैं.

यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन आज यानी 15 मार्च से शुरू हो गया है. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Shri Amarnath Yatra 2025 Registration Process: श्री अमरनाथ यात्रा 2025 की तारीखों का ऐलान हो चुका है. इस बार यह यात्रा 3 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त तक चलेगी. श्रद्धालु इस यात्रा को दो रूटों से कर सकेंगे ,पहला पहलगाम (अनंतनाग) और दूसरा बालटाल (गांदरबल) से. यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन आज यानी 15 मार्च से शुरू हो गया है. 5 मार्च को श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की 48वीं बैठक के दौरान यात्रा की तारीखों का ऐलान किया गया.

यहां से कराएं रजिस्ट्रेशन

श्रद्धालु यात्रा के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसकी फीस 220 रुपये
रखी गई है. यात्री 600 से अधिक बैंक शाखाओं से ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इस बार प्रशासन को उम्मीद है कि 6 लाख से अधिक श्रद्धालु यात्रा करेंगे. यात्रा को सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने के लिए श्राइन बोर्ड ने कुछ अहम फैसले लिए हैं, जिनमें शामिल हैं e-KYC,RFID कार्ड ऑन-स्पॉट रजिस्ट्रेशन जैसी व्यवस्थाएं शामिल है.

ये भी पढ़ें- लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में लगी भीषण आग, मरीजों को निकाला गया बाहर, मौके पर पहुंचे डिप्टी CM

कैसे करें रजिस्ट्रेशन

पहले आओ, पहले पाओ आधार पर रजिस्ट्रेशन: